चौपारण. मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जिस एंबुलेंस को मरीजों की जान बचाने का साधन माना जाता है, उसी को तस्करों ने अवैध धंधे का हथियार बना लिया था. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरदाहा चेकपोस्ट के पास एक एंबुलेंस (बीआर02पीबी-6505) को जब्त किया है. जबकि चालक पुलिस को देख गाड़ी को बीच सड़क पर ही खड़ा कर जंगल की ओर फरार हो गया. जब्त एंबुलेंस से तलाशी के दौरान सीट के नीचे रखी दो प्लास्टिक के बोरा से 44 किलो डोडा बरामद हुआ है. जब्त एंबुलेंस को थाना ले आया गया है. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों को मिली सूचना पर की गयी. सूचना थी कि एंबुलेंस डोडा लोड कर चौपारण होते हुए बिहार की ओर जा रही है. सूचना के बाद डीएसपी अजीत कुमार विमल के निर्देश पर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. आशंका जतायी जा रही है कि डोडा की यह खेप बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई की जानी थी. पुलिस वाहन मालिक, चालक और गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान में जुटी है. तस्कर एंबुलेंस का इस्तेमाल इसलिए कर रहे थे, ताकि चेकिंग से बच सके. छापामारी दल में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, चेकपोस्ट प्रभारी बिंदेश्वरी महतो, बादल महतो, भाजू एक्का सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

