खूंटी. इस्कॉन खूंटी के 22 सदस्य राधा अष्टमी श्री राधा मैया प्राकट्य दिवस में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल मायापुर धाम रवाना हुए. यात्रा के जत्था संचालन नामहट केंद्र मंदिर के अध्यक्ष शुकामृत दास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अष्टमी के एक दिन पूर्व भक्त गण अधिवास में भाग लेंगे. त्योहार के दिन अर्ध बेला उपवास कर भागवत कथा कीर्तन में शामिल होंगे. वहीं नवदीप धाम के अनेक तीर्थ स्थल पर दर्शन कर भगवान राधा कृष्ण की कृपा प्राप्त करेंगे. यात्रा में भाग ले रहे हैं भक्त मनीष, शांतनु, विकास, अजय, प्रह्लाद, सावित्री, श्वेता, पूनम, मिथिला, खुशबू सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

