पाकुड़. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पाकुड़ राज हाइस्कूल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब 11,000 वोल्ट का हाइटेंशन तार अचानक टूटकर स्कूल परिसर में गिर गया. स्कूल में छुट्टी होने के कारण कोई बच्चा या कर्मचारी मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गया. विद्यालय के गार्ड राहुल कुमार ने बताया कि सुबह के समय तार अचानक टूटकर स्कूल के प्रांगण में गिरा, जिससे हम डर गए और इसकी सूचना विद्यालय प्रभारी को दी. इसके बाद घटना की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई. बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तार में प्रवाहित करंट को बंद किया और मरम्मत कार्य शुरू किया. मालूम हो कि विद्यालय प्रशासन ने पूर्व में ही बिजली विभाग से तार को विद्यालय परिसर से बाहर करने का अनुरोध किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. तार मरम्मत का कार्य पूर्ण कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

