– एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से मरीजों को उठानी पड़ी परेशानी कटिहार सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 के कर्मचारी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के सभी 102 एंबुलेंस के चालक और ईएमटी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. सदर अस्पताल परिसर में चालक ईएमटी ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 102 एंबुलेंस के चालक ईएमटी के हड़ताल पर जाने से पूरे जिले में 102 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी. संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर पहले से एजेंसी से वार्तालाप चल रही थी. लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं होने पर हम सभी अब मजबूरी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो गए हैं. जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मांगे हैं कि प्रत्येक चालक एवं ईएमटी कर्मचारीयों को प्रती आठ घंटा श्रम अधिनियम के अनुसार न्यूनतम मजदूरी 21000 रूपया एवं अतीरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान किया जाय, ठेकेदारी प्रथा को बन्द कर सरकारी कृत किया जाय, दुर्घटना बीमा के तहत कर्मचारी को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय, बिना शर्त हमलोगों को नियुक्ति पत्र एवं सेलरी सिट दिया जाय, निश्चित समय पर वेतन व वेतन स्लीप दिया जाय, हटाए गये कर्मी को वापस कार्य पर रखा जाय, माह नवम्बर-2024 का कटे हुए वेतन का पूर्ण भुगतान किया जाय, 102 एम्बुलेस का रख रखाव एवं मेन्टेनेंस सही ढंग एवं सही समय से किया जाय आदि मांगे हमारी शामिल है. मौके पर एंबुलेंस कर्मचारियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि हमारी मांगों को लेकर सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो हमारा अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. दूसरी तरफ सरकारी 102 एंबुलेंस सेवा ठप रहने के कारण मरीज को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गर्भवती महिला को घर से लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल पायी. जबकि रेफर होने वाले मरीजों को भी सरकारी एंबुलेंस की सेवा नहीं मिली. जिससे सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस अवसर पर सचिव अब्दुल मतीन, कोषाध्यक्ष मणिकांत झा, राजेश कुमार मंडल, महेश कुमार, उत्सव कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, प्रीतम कुमार, बासुकीनाथ झा, सुमन कुमार पंडित, सोनू कुमार, सुनील पासवान, उत्तम पासवान, पंकज कुमार, सोनू कुमार साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

