Weather Update Today: बिहार में मौसम का मिजाज बदला है. आंधी-पानी ने जहां एक ओर किसानों को तबाह किया है वहीं ठनके ने दो लोगों की जान ले ली. वहीं आज के लिए भी मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. आज भी पटना समेत 23 जिलों में ओला और आंधी-पानी के प्रबल आसार हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव जारी है. जानें रविवार को छुट्टी के दिन कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम
उत्तराखंड में ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी तथा निचले इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण पारा गिरने से राज्य में ठंड लौट आयी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है.
राजस्थान के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. राज्य में करौली के सपोटरा में सर्वाधिक 64 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में 19-20 मार्च को तीव्र मेघगर्जन, आंधी व बारिश में बढोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली (करावल नगर, दिलशाद गार्डन और सीमापुरी) और आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. विभाग के अनुसार, बुराड़ी, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, दिल्ली विश्वविद्यालय और नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की आशंका है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को शहर में गरज के साथ और बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, शेष आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश संभव है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में आज सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन में शहर में गरज के साथ और बारिश होने का अनुमान जताया है. कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं, अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव जारी है. आज सुबह की शुरुआत हल्की ठंड और काले बादल के साथ हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार लखनऊ में अगले दो दिनों तक बीच-बीच में बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
बिहार के 23 जिलों में आज आंधी-पानी और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 20 मार्च तक बारिश और वज्रपात के आसार बने हुए हैं. पटना के अलावा पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, शिवहर, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, गया, अरवल, औरंगाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से कुछ जगहों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए