Weather Forecast Today Updates: बारिश के बाद दिल्ली-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों का मौसम सुहावना हो गया है. यहां के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इधर आईएमडी ने सात मई से उत्तर पश्चिम, मध्य भारत में लू चलने की चेतावनी दी है. जानें मौसम का हाल
राजस्थान में आज दोपहर बाद धूलभरी आंधी और बारिश के बाद जयपुर सहित कई जिलों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. जिससे गर्मी का असर कम रहा. इधर, मौसम विभाग के अनुसार, 7 मई से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, जयपुर में शाम में बारिश होने से लोगों को राहत मिली. इसके बाद जयपुर के कई इलाकों में बारिश हुई। इससे शाम को तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट हो गई.
दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर शुक्रवार को निम्न दाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं. इस तूफान के आंध प्रदेश और ओडिशा तट पर अगले सप्ताह की शुरुआत तक पहुंचने की आशंका है, जिसके मद्देनजर ओडिशा में चेतावनी जारी की गई है. इस समुद्री तूफान के आने से पूर्वी तटीय राज्यों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है.
उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में लू से तीन दिनों की राहत के बाद अब फिर से गर्मी का प्रकोप झेलने के लिए तैयार हो जाएं. आईएमडी की ओर से अगले सप्ताह के मौसम के लिए नया अपडेट जारी किया है और लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम का मिजाज देखकर ही घर से बाहर निकलें. विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में 7 से 8 मई को लू चल सकती हैं. वहीं, राजस्थान में इस दौरान तेज गर्मी पड़ने के आसार है. जबकि दक्षिण हरियाणा, दक्षिण पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, विदर्भ और दिल्ली में 8 से 9 मई को लू की स्थिति रहेगी.
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत दर्ज की गई और राजधानी में अगले तीन दिनों तक लू चलने के आसार नहीं हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले सप्ताह लू चलने की आशंका जताई है और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह मौसम गर्म रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली का अधिकतम तापमान गुरुवार को 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि औसत से दो डिग्री कम था. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रविवार तक गर्म हवा चलने के आसार नहीं हैं लेकिन सोमवार से फिर से गर्म हवा की आशंका है. आईएमडी के अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में सात मई से और मध्य भारत में आठ मई से फिर से लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि राजस्थान में सात मई से नौ मई तक, और आठ मई और नौ मई को दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में लू की स्थिति बनने का अनुमान है.
पीके जेना (विशेष राहत आयुक्त, ओडिशा) ने जानकारी दी है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा सूचित किया गया है कि दक्षिण अंडमान सागर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हुआ है. इसके लो प्रेशर एरिया में तब्दील होने की संभावना बतायी जा रही है. इसके विकसित होने के बाद इसकी तीव्रता का अनुमान लगाना आसान होगा. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर ओडिशा के मलकानगिरी से मयूरभंज तक के 18 ज़िलों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात के कारण 17 NDRF, 20 ODRAF और अग्निशमन सेवा विभाग की 175 टीमें जरूरत पड़ने पर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.