मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Today / monsoon 2023 tracker: दिल्ली में रविवार को कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया जिससे लोग परेशान दिखे. स्काइमेट वेदर के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 23 मई से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा. एक ट्रफ निचले स्तरों पर बिहार से तेलंगाना तक हुए छत्तीसगढ़ होते हुए जा रही है. एक ट्रफ उत्तर आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. इनका असर मौसम पर नजर आ सकता है. जानें आज आपके इलाके का कैसा रह सकता है मौसम
