27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Vijay Hazare Trophy Final Highlights: सौराष्ट्र दूसरी बार बना चैंपियन, महाराष्ट्र को 5 विकेट से दी मात

Vijay Hazare Trophy Final SAU vs MAH Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ सौराष्ट्र दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जबाव में सौराष्ट्र की टीम ने 46.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सौराष्ट्र के लिए शेल्डन जैक्सन ने नाबाद 133 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के भी जड़ा. वहीं महाराष्ट्र की ओर से रुतुराज गायकवाड़ की 108 रनों की शानदार पारी बेकार गई.

लाइव अपडेट

सौराष्ट्र ने 5 विकेट से जीता मैच

सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम किया. महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जबाव में सौराष्ट्र की टीम ने 46.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सौराष्ट्र के लिए शेल्डन जैक्सन ने नाबाद 133 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के भी जड़ा. वहीं महाराष्ट्र की ओर से मुकेश और विक्की ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

समर्थ आउट, सौराष्ट्र का तीसरा विकेट गिरा

पारी के 33वें ओवर में सौराष्ट्र का तीसरा विकेट गिरा. समर्थ व्यास 19 गेंद पर 12 रन बनाकर विक्की की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्पित वासवदा क्रीज पर आए.

सौराष्ट्र को लगा दूसरा झटका, जय आउट

26.4 ओवर पर हार्विक देसाई (50) का विकेट गंवाने के बाद 27वें ओवर में सौराष्ट्र को दूसरा झटका लगा. जय गोहिल बिना खाता खोले मुकेश चौधरी का शिकार बने. दाएं हाथ के बल्लेबाज़ समर्थ व्यास क्रीज पर आए.

सौराष्ट्र की बल्लेबाजी शुरू

249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम के लिए हार्विक देसाई और जैक्सन क्रीज पर आए. महाराष्ट्र से मुकेश चौधरी करेंगे पहला ओवर.

महाराष्ट्र ने 249 रनों का दिया लक्ष्य

महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया है. महाराष्ट्र के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने 108 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि अजीम काजी ने 37 रनों की ताबतोड़ बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका जड़ा. वहीं सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

महाराष्ट्र की आधी टीम आउट

43.4 ओवर पर महाराष्ट्र को एक और झटका लगा. इसी के साथ महाराष्ट्र ने पांच विकेट गंवा दिए हैं. अजीम काजी 37 रन बनाकर मांकड़ का शिकार बने. इससे पहले 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ 131 गेंद पर 108 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज़ सौरभ नवले क्रीज पर आए.

सत्यजीत आउट, महाराष्ट्र को लगा दूसरा झटका

24.4 ओवर पर महाराष्ट्र को दूसरा झटका लगा. सत्याजीत बछव 59 गेंद पर 27 रन बनाकर पार्थ भुत की गेंद पर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज अंकित बावने क्रीज पर आए.

महाराष्ट्र को लगा पहला झटका, पवन शाह आउट

महाराष्ट्र को महज 8 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. पवन शाह 13 गेंद पर 4 रन बनाकर रन आउट हुए. बाएं हाथ के बल्ले से सत्यजीत बछव क्रीज पर आए.

महाराष्ट्र की बल्लेबाजी शुरू, गायकवाड़-शाह क्रीज पर

महाराष्ट्र की पारी की शुरुआत करने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और पवन शाह क्रीज पर आए. सोराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट करेंगे पहला ओवर.

SAU vs MAH: सौराष्ट्र प्लेइंग XI

जयदेव उनादकट (कप्तान), हार्विक देसाई (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्सन, जय गोहिल, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, अर्पित वासवदा, चिराग जानी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, कुशांग पटेल, पार्थ भुत

Vijay Hazare Trophy: नारायण जगदीशन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद बताया क्या था प्लान

SAU vs MAH: महाराष्ट्र प्लेइंग XI

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सत्यजीत बछव, अंकित बावने, अजीम काजी, राजवर्धन हैंगरगेकर, शमशुजामा काजी, सौरभ नवले (विकेटकीपर), मनोज इंगले, मुकेश चौधरी, पवन शाह, नौशाद शेख

SAU vs MAH: पिच रिपोर्ट

पिछले मैचों की तुलना में यह काफी ज्यादा सूखी है. यह वह पिच है जिसका इस्तेमाल क्वार्टर फाइनल में किया गया था. टीमों ने यहां जल्दी विकेट चटकाए हैं. बल्लेबाजों को कोशिश करनी चाहिए और गहरी बल्लेबाजी करनी चाहिए.

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला

नमस्कार और विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में आप लोगों का स्वागत है. दो टीमें जो इस सीजन में पूरी तरह से शानदार रही हैं, इस महत्वपूर्ण संघर्ष में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं. गायकवाड़ ने क्वार्टर फाइनल में यूपी के खिलाफ दोहरा शतक बनाया और असम के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने एक और दोहरा शतक लगाया. वह घातक दिख रहे हैं और महाराष्ट्र चाहेगा कि वह फिर से शानदार बल्लेबाजी करें. लेकिन क्या वह सौराष्ट्र जैसी अच्छी गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ ऐसा कर पाएंगे? हम जल्द ही पता लगा लेंगे. सौराष्ट्र में भी फॉर्म में चल रही बल्लेबाजी लाइन अप है, इसलिए यह एक रोमांचक मुकाबला साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें