मुख्य बातें
UP Weather Live: यूपी में मानसून के सक्रिय होने के बावजूद अभी भी लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलने का इंतजार है. जून में सामान्य से कम बारिश होने के बाद जुलाई में अभी तक मानसून पूरी तरह से रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. प्रदेश में लगभग सभी जगह बारिश हो चुकी है, इसके बावजूद बादल जमकर नहीं बरसे हैं. हालांकि बारिश केे कारण मौतों का सिलसिला जारी है. बीते चौबीस घंटे में फतेहपुर में अलग अलग स्थानों में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वांचल में तेज बारिश की संभावना जताई है.
