UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मंत्री अरविंद शर्मा पहुंचे
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा बैठक में पहुंचे
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बैठक में पहुंचे
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बैठक में पहुंचे
गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण बैठक में पहुंचे
सुभासपा की आज लखनऊ में प्रदेश स्तरीय बैठक होने वाली है. पार्टी चीफ ओमप्रकाश राजभर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है. 2022 के चुनाव की समीक्षा के साथ 2024 की तैयारियों में जुटेगी सुभासपा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी लग सकता है मुहर.
यूपी के 2 IAS अफसर को मिलेगा उत्कृष्टता का प्रधानमंत्री अवार्ड.आईएएस नवनीत सिंह चहल और दीपक मीणा मीणा को मिलेगा अवार्ड. पीएम मोदी 21 अप्रैल को दिल्ली में देंगे अवार्ड. चंदौली के डीएम रहते नवनीत चहल ने काला नमक खेती को दिया था बढ़ावा, वर्तमान में मथुरा के डीएम है नवनीत सिंह चहल. वहीं सिद्धार्थनगर के डीएम रहते दीपक मीणा ने काला नमक चावल प्रजाति को बढ़ाने में निभाई अहम भूमिका.
तेल कंपनियों ने सोमवार, 18 अप्रैल को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई उलटफेर नहीं किया है. राहत की बात ये है कि सोमवार को भी ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी कीमत स्थिर है. बता दें कि आज 12 दिन हो चुके हैं लेकिन तेल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 105.25 रुपए, जबकि डीजल के दाम 96.83 रुपए प्रति लीटर बने हए हैं.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. इससे पहले मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने 4 अप्रैल को सभी पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. बरात से लौट रही बोलेरो बोलेरो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा गौरीगंज थाने के अंतर्गत बाबूगंज इलाके में हुआ. सभी घायलों को जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया है. जहां से चारों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.