20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Sports News LIVE: प्रो कबड्डी में हरियाणा स्टीलर्स पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन कुमार

Sports News live: कतर में आज (20 नवंबर) फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होगा. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कतर पहुंच गये हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अर्जुन पुरस्कार के लिये सिफारिश किये जाने के पांच साल बाद इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया. पुजारा 2017 में पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला छठा एटीपी फाइनल्स जीतने की ओर कदम बढाते हुए अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. खेल से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.

लाइव अपडेट

प्रो कबड्डी : हरियाणा स्टीलर्स पर दबंग दिल्ली की जीत

नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स को 42-30 से हरा दिया. दिल्ली के कप्तान नवीन ने स्टीलर्स के डिफेंडरों को शुरुआत से ही बैकफुट पर रखा और मुकाबले में 15 अंक जुटाये. दिल्ली की टीम मध्यांतर तक 23-13 से आगे थी और इसके बाद टीम को जीत दर्ज करने में अधिक परेशानी नहीं हुई.

अमेरिका के कप्तान बने टाइलर एडम्स, इस विश्व कप में सबसे युवा कप्तान

टाइलर एडम्स को फुटबॉल विश्व कप में अमेरिका की टीम की कप्तानी सौंपी गयी है और वह इस साल के टूर्नामेंट में 23 बरस की उम्र के साथ सबसे युवा कप्तान हैं. वह साथ ही 1950 में वाल्टर बेहर के बाद फुटबॉल विश्व कप में अमेरिका की कमान संभालने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इस साल के विश्व कप के लिए घोषित 32 कप्तानों में से अंतिम एडम्स 30 साल से कम उम्र के सिर्फ दूसरे कप्तान हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के फारवर्ड हैरी केन 29 वर्ष के हैं और 2018 विश्व कप से टीम की कप्तानी कर रहे हैं जब वह 24 वर्ष के थे. संयुक्त राज्य अमेरिका के कोच ग्रेग बेरहॉल्टर ने विश्व कप मैच में अमेरिका की वेल्स से भिड़ंत से एक दिन पहले रविवार को कप्तान के रूप में एडम्स के नाम की घोषणा की.

चार साल में फीफा को हुई सात अरब 50 करोड़ डॉलर की कमाई

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने रविवार को बताया कि उसने कतर में विश्व कप 2022 तक चार साल के व्यावसायिक करार से रिकॉर्ड सात अरब 50 करोड़ डॉलर का राजस्व हासिल किया. फीफा ने अपने 200 से अधिक सदस्य देशों के अधिकारियों के समक्ष आय का खुलासा किया. रूस में 2018 में हुए विश्व कप से जुड़े चार साल के चक्र में हुई राजस्व कमाई से यह एक अरब डॉलर अधिक है. विश्व कप के मेजबान देश के साथ हुए व्यावसायिक अनुबंधों से यह अतिरिक्त कमाई हुई है. कतर एनर्जी शीर्ष स्तर के प्रायोजक के रूप में जुड़ा है और तीसरे टीयर के प्रायोजकों में कतर का बैंक क्यूएनबी और टेलीकॉम कंपनी ओरेडू शामिल है. फीफा के साथ इस साल दूसरे टीयर का प्रायोजक वित्तीय कंपनी क्रिप्टो डॉट कॉम भी जुड़ी.

उपराष्ट्रपति धनखड़ दोहा पहुंचे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा के लिये दोहा पहुंच गये जिसके दौरान वह फीफा 2022 विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. धनखड़ कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कतर के दोहा में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

IND vs NZ T20: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा दूसरा टी20 शतक

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ दिया है. सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में 51 गेंद पर 111 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. सूर्या ने अपनी पारी में 7 छक्के और 11 चौके जड़े.

FIFA World Cup 2022: फ्रांस को बड़ा झटका, स्टार करीम बेंजेमा चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर

Sports News Live: प्रो कबड्डी में हरियाणा स्टीलर्स पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन कुमार
Sports news live: प्रो कबड्डी में हरियाणा स्टीलर्स पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन कुमार 1

गत चैम्पियन फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान बायीं जांघ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये. बेंजेमा का वर्ल्ड कप जीतने का सपना कतर में एक भी मैच खेले बिना ही खत्म हो गया. फ्रांस फुटबॉल महासंघ (एफएफएफ) ने कहा, ‘करीम बेंजेमा विश्व कप से बाहर हो गये हैं. बायीं जांघ की ‘क्वाड्रीसेप्स' मांसपेशियों में खिंचाव के बाद रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा.'

Ind vs NZ T20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बे ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबजी करने मैदान पर उतरेगी.

मेल्टवॉटर चैम्पियंस टूर फाइनल्स: अर्जुन एरिगेसी जीते, प्रगानानंद को मिली हार

Sports News Live: प्रो कबड्डी में हरियाणा स्टीलर्स पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन कुमार
Sports news live: प्रो कबड्डी में हरियाणा स्टीलर्स पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन कुमार 2

युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने रविवार को यहां मेल्टवॉटर चैम्पियंस टूर फाइनल्स में ‘स्पीड गेम' के विशेषज्ञ क्वांग लिएम ली पर शानदार जीत हासिल की लेकिन हमवतन आर प्रगानांनद को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हार का सामना करना पड़ा. एरिगेसी वियतनाम के प्रतिद्वंद्वी पर 2.5-0.5 की इस जीत से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि प्रगानांनद छठे दौर के बाद सातवें स्थान पर खिसक गये. टूर्नामेंट में बस एक दौर बचा है. कार्लसन ने भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर को 2.5-0.5 से शिकस्त देकर एक राउंड रहते ही टूर फाइनल्स जीत लिया. नार्वे के इस सुपरस्टार के 17 अंक हैं और वह बाकी खिलाड़ियों से पूरे पांच अंक आगे हैं.

चेतेश्वर पुजारा को मिली अर्जुन पुरस्कार ट्राफी

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अर्जुन पुरस्कार के लिये सिफारिश किये जाने के पांच साल बाद इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया. पुजारा अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण 2017 में पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. शनिवार को आखिरकार यहां ‘हैंड ओवर' (पुरस्कार सुपुर्द) समारोह में उन्हें ट्रॉफी उठाने का मौका मिला. खेल मंत्री से अनुराग ठाकुर से पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई और अनुराग ठाकुर को बाद में अर्जुन पुरस्कार सौंपने के लिये यह सम्मान आयोजित करने के लिये धन्यवाद.

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसा टी20 मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (20 नवंबर) तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला माउंट मोनगानुई के बे ओवल स्टेडियाम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. 

FIFA World Cup 2022: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कतर के लिए हुए रवाना

कतर में आज (20 नवंबर) को फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होगा. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कतर में रविवार को फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कतर रवाना हो गए हैं.

ATP Finals: फ्रिट्ज को हराकर जोकोविच एटीपी फाइनल्स के फाइनल में

Sports News Live: प्रो कबड्डी में हरियाणा स्टीलर्स पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन कुमार
Sports news live: प्रो कबड्डी में हरियाणा स्टीलर्स पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन कुमार 3

नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला छठा एटीपी फाइनल्स जीतने की ओर कदम बढाते हुए अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. जोकोविच ने दो घंटे तक चले मैच में 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की. फ्रिट्स के खिलाफ वह सभी छह मुकाबले जीत चुके हैं. अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड या आंद्रेइ रूबलेव से होगा. जोकोविच ने आखिरी बार 2015 में यह खिताब जीता था. वह एक और खिताब जीतकर रोजर फेडरर के छह एटीपी खिताब की बराबरी करना चाहेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें