India vs Australia 1st ODI: भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में पांच विकेट से हरा दिया है. पहले गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 188 के स्कोर पर ढेर कर दिया. उसके बाद केएल राहुल के 75 रन और रवींद्र जड़ेजा के 45 रन की मदद से भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे थे. जबकि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व कर रहे थे.
पहले गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के बाद केएल राहुल के नाबाद 75 रन और रवींद्र जडेजा के 45 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 188 के स्कोर पर समेट दिया. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाये. जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही, लेकिन राहुल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी. भारत इस सीरीज में अब 1-0 से आगे है.
भारत के पांच विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला है. दोनों के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब पहुंच रहा है. राहुल अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. जडेजा उनका भरपूर साथ दे रहे हैं.
टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. अच्छी लय में दिख रहे शुभमन गिल आउट हो गये हैं. मिशेल स्टार्क की गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने गिल का शानदार कैच पकड़ा. गिल 31 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या आये हैं. भारत को मैच जीतने के लिए एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है.
सूर्यकुमार यादव शून्य के स्कोर पर आउट हो गये हैं. मिशेल स्टार्क नेही सूर्यकुमार को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. सूर्या के बाद बल्लेबाजी करने केएल राहुल क्रीज पर आये हैं. राहुल के पास आज खुद को साबित करने का मौका होगा. क्योंकि भारत को 16 के स्कोर पर ही तीन झटके लग चुके हैं.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाये. रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले. कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्स ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाये.
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ के रूप में दूसरा झटका लगा. स्मिथ 22 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए.
वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले भी चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें तीन बार कंगारू टीम ने ही बाजी मारी है. यानी इस मैदान पर टीम इंडिया के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड जबरदस्त है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय मैदानों पर हुए पिछले 10 मुकाबलों में टक्कर बराबरी की रही है. यानी 5 मुकाबले भारत ने जीते हैं तो वहीं 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों की मदद करती है. यहां कठोर सतह होने के कारण गेंदबाजों को काफी उछाल मिलते है. यह स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है. वहीं, यहां पर हमें हर बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है. वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 197 है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला को 2-1 से जीतने के साथ ही जून में आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट पक्का करने के बाद भारतीय टीम अब 50 ओवर के प्रारूप के विश्व कप के लिए अपनी तैयारी को दुरुस्त करना चाहेगी. एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर नवंबर में भारत में होगा. भारत ने अपना पिछला विश्वकप घरेलू सरजमीं पर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2011 में जीता था. इसे ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम से भी ऐसी ही सफलता की उम्मीद होगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए