IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (19 मार्च) तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से टीम इंडिया को करारी मात दी. कंगारूओं की ओर से मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी में 5 विकेट झटके वहीं बैटिंग में मिचेल मार्श ने 66 और ट्रैविस हेड ने 51 रन बनाएं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मुकाबले में गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं. स्टार्क के बाद बल्लेबाजी में मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाएं. वहीं ट्रैविस हेड ने 51 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत दिलाई.
विशाखापट्टनम में इस समय बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक बारिश भी हो रही है. आज पूरे दिन यहां बादल छाए रहने के अनुमान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, विशाखापट्टनम में मैच के दौरान तापमान 26 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. जबकि मैच के दौरान 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं, रात में भी बारिश की 50% संभावना है. ऐसे में आज के खेल में बारिश खलल डाल सकती है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए