25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध: होगा परमाणु हथियार का इस्‍तेमाल ? यूक्रेन के राष्ट्रपति को बड़े खतरे का डर

Russia Ukraine War Crisis: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज पांचवां दिन है. हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये युद्ध भयंकर होने वाला है. रूस ने परमाणु डेटरेंट फोर्स को अलर्ट रहने को कहा है, वहीं दोनों देशों के प्रतिनिधि बातचीत की टेबल पर भी आते दिख रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध की पल-पल की खबर यहां

लाइव अपडेट

यूक्रेन के राष्ट्रपति को सता रहा है बड़े खतरे का डर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.

अमेरिका देगा स्टिंगर मिसाइल

अमेरिका ने पहली बार यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइलों की सीधी डिलीवरी करने को मंजूरी देने का काम किया है. हालांकि अमेरिका स्टिंगर मिसाइलों को कब यूक्रेन को देगा, अभी यह बात नहीं सामने आई है.

116 बच्चों समेत 1684 लोग घायल

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमलों में अब तक 116 बच्चों समेत 1684 लोग घायल हुए हैं. हालांकि, मंत्रालय की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि युद्ध में कितने सैनिक मारे गए. वहीं, रूस ने दावा किया है कि वे सिर्फ यूक्रेन के सैन्य संस्थानों को टारगेट कर रहे हैं. यूक्रेन की जनता को इससे कोई खतरा नहीं है.

रूसी हमलों में 14 बच्चों समेत 352 लोगों की मौत

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमलों में 14 बच्चों समेत 352 लोगों की मौत हुई है. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने इस बाबत जानकारी दी है. कहा गया है कि रूस के हमलों में यूक्रेन के 352 नागरिक मारे गए हैं. इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं.

परमाणु निगरानी एजेंसी की बैठक

रूस ने परमाणु डेटरेंट फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने को कहा हैं. बुधवार को परमाणु निगरानी एजेंसी की बैठक होने वाली है, जिसमें 35 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो.

रूसी विमानों का फ्रांस के हवाई क्षेत्र में प्रवेश बंद करने की घोषणा

फ्रांस ने भी अन्य यूरोपीय देशों की तरह रूसी विमानों के लिये अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की. इसके जरिये पश्चिमी देश यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश देने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. फ्रांस से पहले, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली, चेक गणराज्य, पोलैंड, स्लोवेनिया, एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, रोमानिया और लक्जमबर्ग ने रूसी विमानों के लिये अपने-अपने हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की.

बगैर शर्त वार्ता के लिए यूक्रेन तैयार

यूक्रेन बगैर शर्त रूस से वार्ता के लिए तैयार हो गया है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि बेलारूस बॉर्डर पर बातचीत होगी. इधर रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है. इन सबके बीच, यूएन में अमेरिकी राजनयिक बयान दिया है कि परमाणु हाई अलर्ट पर पुतिन का फैसला अस्वीकार्य होगा.

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग

यूक्रेन संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. वहीं, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एक विशेष फ्लाइट दिल्ली हवाईअड्डे पहुंची है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पीएम मोदी इसे खुद मॉनिटर कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने रोमानिया, हंगरी और पोलैंड में टीमें भेज दी हैं.जहां जंग चल रही है जैसे खारकीव आदि, वहां मुश्किल है बाकी जगहों से लोगों को निकाला जा रहा है.

यूक्रेन से करीब 1000 भारतीयों को डेंजर जोन से निकाला गया: विदेश सचिव

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन से हमारे लगभग 1000 नागरिकों को रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकाला जा चुका है. 1000 अन्य को लैंड रूट के माध्यम से यूक्रेन से निकाला गया है. उन्होंने कहा कि रोमानिया और हंगरी के लिए बॉर्डर क्रॉसिंग कार्यरत है. पोलैंड के लिए बॉर्डर के रास्ते लाखों की संख्या में यूक्रेनी नागरिक और दूसरे देशों के लोगों द्वारा यूक्रेन छोड़ने के प्रयास के चलते वहां समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

पुतिन पर अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ का एक्शन, मानद अध्यक्ष का दर्जा किया निलंबित

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विश्व खेलों में अपना सबसे वरिष्ठ आधिकारिक पद अस्थायी रूप से खो दिया है. अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ (आईजेएफ) ने रविवार को पुतिन के मानद अध्यक्ष के दर्जे को निलंबित करने के लिए यूक्रेन में चल रहे युद्ध का हवाला दिया. रूसी राष्ट्रपति जूडो खेल में दिलचस्पी रखते हैं और उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में इस खेल में भाग लिया था.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए केरल के CM ने PM को लिखा पत्र

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर यूक्रेन के युद्ध प्रभावित शहरों में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की. पत्र में विजयन ने कहा कि कुछ भारतीयों ने भोजन और पानी की कमी के कारण कीव, खार्किव और सुमी जैसे पूर्वी शहरों में बंकरों में शरण ले रखी है. उन्होंने भारतीयों को निकालने के लिए मोल्दोविया के रास्ते एक निकासी मार्ग खोलने की भी मांग की.

रूस को UNSC में उसकी सीट से हटाना चाहिए: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश पर आक्रमण के चलते रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से बाहर कर दिया जाना चाहिए. जेलेंस्की ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण नरसंहार की दिशा में उठा गया कदम है. रूस ने बुराई का रास्ता चुना है और दुनिया को उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर कर देना चाहिए.

यूक्रेन में फंसे छात्रों का एक समूह अहमदाबाद पहुंचा

यूक्रेन में रूसी आक्रमण के बीच गुजरात से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यूक्रेन में फंसे छात्रों का एक समूह अहमदाबाद पहुंचा है. ये छात्र बीती रात एक फ्लाइट से मुंबई पहुंचे थे.

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बिना किसी वीजा के पोलैंड में प्रवेश की अनुमति

भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ने कहा, पोलैंड यूक्रेन में रूसी आक्रमण से बचने वाले भारतीय छात्रों को बिना किसी वीजा के पोलैंड में प्रवेश करने की अनुमति दे रहा है.

यूके ने कहा, रूस को किसी भी बातचीत से पहले यूक्रेन से हटने की जरूरत

यूके ने कहा है कि रूस को किसी भी बातचीत से पहले यूक्रेन से हटने की जरूरत है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा हम रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन ये बातचीत बेलारूस में नहीं होगी.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए राहत, कीव से चलेगी आपातकालीन ट्रेन

यूक्रेन में फंसे भारत के नागरिकों के लिए एक और राहत भरी खबर आई है. यूक्रेन रेलवे ने कीव से आपातकालीन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. साथ ही प्रवासी भारतीयों को पश्चिमी क्षेत्रों में जाने की सलाह दी गई है.

चेर्निहाइव इलाके में रूसी टैंकों का काफिल पुलिस ने रोका

यूक्रेन से एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि चेर्निहाइव इलाके में रूसी टैंकों का काफिल पुलिस ने रोक दिया है. यहां चर्चा कर दें कि यूक्रेन में रूसी सेना अब खारकीव के साथ ही कीव में भी घुसपैठ का प्रयास कर रही है.

रूसी प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन वार्ता के लिए बेलारूस पहुंचा

रूस ने कहा है कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए बेलारूस के होमेल शहर पहुंच गया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में सैन्य अधिकारी और राजनयिक शामिल हैं.

रूस के आगे झुका यूक्रेन 

एपी की खबर के अनुसार यूक्रेन के नेता ने कहा कि देश रूस के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन बेलारूस में नहीं, जिसका इस्तेमाल आक्रमण के लिये किया गया.

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा

रूसी मीडिया के अनुसार बेलारूस में बातचीत को रूस तैयार है. यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा है कि बेलारूस की जगह कहीं और बात करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जहां से मिसाइल ना दागी जाती हो वहां बात करेंगे.

यूक्रेनी सैनिकों ने बेलारूस के क्षेत्र से दागी गई मिसाइल को मार गिराया

यूक्रेनी सैनिकों ने बेलारूस के क्षेत्र से दागी गई मिसाइल को मार गिराया है. इस बीच खबर आ रही है कि कीव शहर से 20 किलोमीटर दूर बुका में बिल्डिंग पर हमला किया गया है.

कीव से आ रही है धमाके की आवाज 

कीव में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है. लोगों को नजदीकी शेल्टर में जाने की सलाह दी गई है. कीव के आकाश में रूस का फाइटर जेट उड़ान भर रहा है जिससे लोग दहशत में हैं. कीव में रुक-रुककर धमाके की आवाज आ रही है.

कीव के लोग दहशत में

यूक्रेन में लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रूसी सेना अब कीव में कब्जे की तैयारी है. कीव में दहशत का माहौल है. कीव में खतरे से सायरन बजने से लोग डरे हुए हैं. खबरों की मानें तो यहां लोग जान बचाकर गांवों की ओर भाग रहे हैं.

खारकीव में रूसी सेना की एंट्री, सैन्य ठिकानों और एयरपोर्ट पर किया कब्जा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी सैनिक यूक्रेन के खारकीव में एंट्री कर चुके हैं. यही नहीं वहां रूस ने सैन्य ठिकानों और एयरपोर्ट पर अपना कब्जा जमा लिया है. बताया जा रहा है कि रूसी सेना अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी कब्जे की तैयारी कर रही है.

रूसी कब्जे के बाद न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा

यूक्रेन में न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा बढ़ने की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि रूसी हमले के बाद चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट के पास रेडिएशन का खतरा 20 गुना बढ़ चुका है. इस इलाके में रूसी फोर्सेस के मूवमेंट से रेडियोएक्टिव धूल चारों तरफ फैल चुकी है.

रूसी हमले में यूक्रेन के 6 लोगों की मौत, 7 साल की बच्ची की भी जान गई

यूक्रेन पर रूस का हमला चौथे दिन भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेलिंग में सात साल की बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हो गई है.

यूक्रेन को दी जा रही है मदद

रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए विश्व के कई देशों ने यूक्रेन को आर्थिक मदद और हथियार भेजने का फैसला लिया है. अमेरिका, ब्रिटेन सहित 28 देशों ने इस बात पर सहमति व्‍यक्‍त जताई है कि यूक्रेन को और अत्याधुनिक हथियार भेजे जाएं.

रूसी सेना ने खारकीव में गैस पाइपलाइन उड़ायी

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी.

संरा ने यूक्रेन में कम से कम 240 आम नागरिकों की मौत

संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में चल रही लड़ाई में कम से कम 240 आम नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है जिनमें से कम से कम 64 लोगों की मौत गुरुवार को हुई. हालांकि, उसका मानना है कि ‘‘वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है'' क्योंकि मारे गए लोगों की कई खबरों की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

रूस का पलटवार, कहा- हम भी जब्त करेंगे विदेशी संपत्ति

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर कई देशों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है जिसका जवाब रूस ने दिया है. राष्‍ट्रपति पुतिन ने कहा है कि वह भी विदेशियों और विदेशी कंपनियों की संपत्ति फ्रीज करके अपने लोगों और कंपनियों की संपत्ति की अंतरराष्ट्रीय जब्ती का जवाब देने का काम करेंगे.

एयर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची

एयर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से शनिवार देर रात दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों को गुलाब का फूल देकर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया.

जो बाइडन ने कहा

एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रूस के खिलाफ युद्ध लड़ा जाना चाहिए. दूसरा विकल्प यह है कि जो भी देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन न करे, उसको कीमत चुकानी पड़े.

रूसी बमबारी में ग्रीस के 10 लोगों की मौत

यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग में ग्रीस के नागरिक भी मारे गये हैं. बताया जा रहा है कि यूक्रेनी शहर मारियुपोल के पास रूसी बमबारी से ग्रीस के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए. इस हमले के बाद ग्रीस ने रूस के राजदूत को तलब कर लिया है.

अमेरिकी एजेंसी का दावा

अमेरिका की एक निजी कंपनी ने सैटलाइट तस्वीरें शेयर की है. साथ ही यह दावा किया है कि यूक्रेन में काफी हद तक रूस का कब्जा हो गया है. रूस ने यूक्रेन के नोवाकाखोवका में नीपर नदी के पास स्थित जल विद्युत संयंत्र के पास अपनी सेना को एकत्रित किया है.

UN ने कहा

UN ने कहा है कि रूस के हमले में यूक्रेन में अब तक कम से कम 64 लोगों की मौत हुई है.

रूसी सेना का खारकीव शहर पर बड़ा हमला

रूसी सेना ने खारकीव शहर पर बड़ा हमला किया है. यहां गैस पाइपलाइन को ध्वस्त किया गया है.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सेना को आदेश दे दिये गये हैं. उन्हें कहा गया है कि वो अपना आक्रमण और तेज करे और अब हर दिशा से हमला करे.

जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया

यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि यूक्रेन को लेकर रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों का एकमात्र विकल्प 'तीसरा विश्व युद्ध' की शुरुआत होगी.

बातचीत को तैयार नहीं Ukraine

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज चौथा दिन है. इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा कर दिया है कि अब यूक्रेन पर हर दिशा से हमला करने का काम किया जाएगा. उनके अनुसार रूस ने बातचीत का जो प्रस्ताव दिया था, उसे यूक्रेन ने ठुकरा दिया है. अब बड़े स्तर पर कार्रवाई रूस की ओर से की जाएगी.

जंग को समाप्त करने के लिए नये अंतरराष्ट्रीय प्रयास शुरू

इस बीच, जंग को समाप्त करने के लिए नये अंतरराष्ट्रीय प्रयास भी शुरू हुए हैं, जिनमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर सीधे तौर पर प्रतिबंध भी शामिल है. ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन को सैन्य मदद भेजने के लिए 26 देशों के बीच सहमति बनी है. रूसी सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि अमेरिका व अन्य देशों द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों से रूस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सैन्य अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि पुतिन के लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते. यूक्रेन के राष्ट्रपति के संघर्ष विराम की अपील के बीच रूस ने कहा कि उसका उद्देश्य केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना है. वहीं, भारत ने रूस की कड़े शब्दों में निंदा करने वाले प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

खिड़कियों से दूर रहने और सही जगह पनाह लेने की अपील

कीव में लोगों से खिड़कियों से दूर रहने और सही जगह पनाह लेने की अपील की है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश छोड़ने के अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि युद्ध जारी है, ऐसे में उन्हें तोप रोधी गोला बारूद चाहिए न कि भाग निकलने की सलाह. उन्होंने देश को आश्वस्त किया है कि वह कीव में ही रुकेंगे. यह हमारी जमीन है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं. हर हाल में हम उन सबका बचाव करेंगे. उन्होंने उस दावे को गलत बताया कि यूक्रेन की सेना हथियार डाल देगी.

हमले के तीसरे दिन के हालात

यूक्रेन पर हमले के तीसरे दिन शनिवार को रूसी सैनिकों ने राजधानी कीव में प्रवेश किया. इसके साथ ही राजधानी की सड़कों पर घमासान शुरू हो गया है. विस्फोटों व बंदूकों की आवाज से पूरा कीव दहल उठा है. सैन्य ठिकानों के साथ ही रूसी सैनिकों ने कुछ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया. पुल, स्कूल, अपार्टमेंट व अस्पतालों के व्यापक नुकसान को देखते हुए कीव के मेयर ने रात में शहर में कड़े कर्फ्यू का एलान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें