Ranchi Bandh Updates: विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा के अपमान के विरोध में शनिवार को रांची बंद बुलाया. सुबह से ही राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर बंद समर्थक पहुंच गये. सड़कों को जाम कर दिया. कई जगहों पर पुलिस के समझाने के बाद सड़कों को खाली कर दिया गया, लेकिन कुछ जगहों पर देर तक ये लोग जमे रहे. शहर भर में 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरना समाज के संगठनों के द्वारा आज के रांची बंद की शाम प्रदर्शनकारी अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करा सकते है. साथ ही सरना स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक जुलूस निकाला जा सकता है.
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अभी स्थिति बिल्कुल सामान्य है. सुबह में दो जगहों से जाम की सूचना प्राप्त हुई थी. बिरसा चौक और बायपास रोड पर जाम की स्थिति देखने को मिलने थी. दोनों जगहों से जाम हटाया दिया गया है और जगह-जगह पुलिस बल तैनात है.
रांची के सिटी एसपी ने कहा कि बिरसा चौक को खाली करा दिया गया है. फिलहाल, सैटेलाइट चौक को खाली कराया जायेगा. पुलिस फोर्स भेजा गया है. एसपी ने कहा कि बंद समर्थक को जगरनाथपुर थाना लेकर गई है.
राजधानी रांची के बाय पास रोड DPS के पास सड़क को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है. विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग सड़क पर उतर गये हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आदिवासी महासभा की कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय धुमकुड़िया भवन, करम टोली चौक में हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए आदिवासी महासभा के अध्यक्ष नारायण उरांव ने कहा कि लोअर करम टोली में सरना झंडा जलाये जाने के विरोध में महासभा आठ अप्रैल के रांची बंद का समर्थन करेगा.
रांची बंद के आह्वान को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि सीएम आवास और सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में जुलूस, रैली, प्रदर्शन व घेराव नहीं किया जा सकता है. उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. निषेधाज्ञा सुबह 8:00 बजे से रात 11:30 बजे तक लागू रहेगी.
विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा के अपमान के विरोध में शनिवार को रांची बंद बुलाया है. इसकी पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. इधर, बंद को देखते हुए शहर भर में 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें रैपिड एक्सन पुलिस, क्यूआरटी, इको व जिला पुलिस हथियार और लाठी पार्टी को लगाया गया है. वहीं, बज्रवाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आंसू गैस की टीम को भी लगाया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवाार रात बैठक कर सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को सुबह से ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर विशेष गश्त करने के निर्देश दिये हैं
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए