UP Weather Update: मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज भी राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में नोएडा समेत प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. सीएम ने गोरखपुर, संतकबीरनगर और बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके साथ ही संबंधित जिलों के डीएम से बाढ़ राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जाते हुए मानसून के एक्टिव होने से राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण सड़कों पर जल भराव की स्थिति से यातायात भी मुश्किल हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज भी राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में नोएडा समेत प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं, तो गली मोहल्लों में भी बारिश का पानी भर गया है. ऐसे में स्कूल जाने वालों बच्चों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए नोएडा, अलीगढ़, कानपुर, सीतापुर, बहराइच, उन्नाव और राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारियों ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल, एनसीआर समेत यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लगातार हादसों की भी खबरें सामने आ रही हैं. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश के बाद जिले के सभी बोर्ड के कक्षा 8 तक के स्कूल 23 सितंबर यानी आज बंद रहेंगे. इसके अलावा गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी भारी बारिश के चलते क्लास 1 से लेकर 8 तक की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए