Jharkhand Weather Forecast Updates. झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
झारखंड में गुरुवार को गोड्डा का तापमान सबसे ज्यादा रहा. यहां का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया. यहां पिछले 24 घंटे के दौरान उच्चतम तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी. बाबा नगरी देवघर का तापमान 43.3 डिग्री पहुंच गया है.
झारखंड के लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं. इस बीच, राजधानी रांची के अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है. यहां गुरुवार को उच्चतम तापमान 39.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. यही वजह है कि लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हुआ. दूसरी तरफ जमशेदपुर और डालटेनगंज का पारा चढ़ गया है. जमशेदपुर का तापमान 2.3 डिग्री बढ़कर 43.6 डिग्री हो गया, जबकि डालटेनगंज का उच्चतम तापमान 0.5 डिग्री बढ़कर 43.4 डिग्री हो गया. जमशेदपुर का उच्चतम तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक है, जबकि रांची और डालटेनगंज का 3.5-3.5 डिग्री सेल्सियस.
धनबाद. दिन में कड़ी धूप तो शाम में उमस भरी गर्मी लेागों को बेहाल कर रखा है. बुधवार की सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. लोग पसीने से तरबतर हो गये. धूप में निकलने से लोग बचते दिखे. शाम ढलने के बाद भी उमस भरी गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया. मौसम विभाग की माने तो अभी आने वाले समय में बारिश के आसार नहीं है. इससे तापमान में और अधिक वृद्धि होगी. उमस और बढ़ सकती है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा है.
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. बुधवार को यहां का उच्चतम तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए