34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Weather LIVE: राज्य के इन जिलों में बारिश की प्रबल संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Jharkhand Weather News Live Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

दुमका, गढ़वा, लातेहार और पलामू में बारिश की प्रबल संभावना

दुमका, गढ़वा, लातेहार और पलामू जिले के कुछ भाग में अगले एक से तीन घंटे में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा की प्रबल संभावना है. जिले के कुछ भागों में तेज हवाएं भी देखी जा सकती है, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है. विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में बारिश की प्रबल संभावना

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में कुछ देर में बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही जिले के कुछ भागों में 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी देखने को मिलती है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

धनबाद में आधे घंटे से तेज बारिश, रांची में आंधी-पानी के बाद खिली हल्की धूप

धनबाद में आधे घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है. इस बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित है. जिले में दिन में एक बजे तक कड़क धूप थी. इधर रांची में आंधी और बारिश के बाद हल्की धूप खिली है.

रांची में तेज आंधी के साथ बारिश के बीच हिनू में गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

राजधानी रांची में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस बीच हिनू में एक पेड़ गिर गया है. जिससे लोग बाल-बाल बच गए. यह पेड़ एक कार के ऊपर गिरा है.

Jharkhand Weather Live: राज्य के इन जिलों में बारिश की प्रबल संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Jharkhand weather live: राज्य के इन जिलों में बारिश की प्रबल संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 1

राजधानी रांची में छाया अंधेरा, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

झारखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है. राजधानी रांची में काले बादल घिर चुके हैं. हर तरफ अंधेरा सा छा गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जिलों में आज बारिश की प्रबल संभावना है. इस बीच तेज हवाएं भी चलेंगी.

बोकारो, गिरिडीह समेत इन जिलों में कुछ देर में बारिश के आसार

बोकारो, गिरिडीह, खूंटी, कोडरमा और रामगढ़, जिले के कुछ भागों से अगले एक से तीन घंटे में हल्के से से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. जिले के कुछ भागों में तेज हवाएं भी देखी जा सकती है, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. विभाग ने लोगों को अलर्ट कर सावधान रहने की अपील की है.

रांची समेत इन जिलों में बारिश की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं

चतरा, हजारीबाग, रांची, सिमडेगा और पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ भागों से अगले एक से तीन घंटे में हल्के से से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. जिले के कुछ भागों में तेज हवाएं भी देखी जा सकती है, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटे हो सकती है.

गुमला, लातेहार और लोहरदगा में कुछ देर में बारिश की प्रबल की संभावना

गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है.

झारखंड के कई जिलों में आज बारिश की प्रबल संभावना

गढ़वा, पलामू जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

राज्य में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान, पांच लोगों की मौत

गुरुवार को राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. कई जगह चली तेज आंधी से कच्चे घरों की छतें उड़ गयी. कई जगह पेड़ उखड़ गये. वहीं वज्रपात में अलग-अलग जगहों में पांच लोगों की मौत हो गयी. मौसम विभाग ने 27 मई तक राज्य के कई इलाकों में बारिश व वज्रपात की आशंका जतायी है. इधर रांची में हल्की बारिश के बाद अधिकतम तापमान में कमी आयी है.

तेज आंधी-बारिश के कारण बिजली आपूर्ति रही ठप

गुरुवार को देर शाम आयी आंधी बारिश ने के कारण शहरी व ग्रामीण इलाकों में देर रात तक बिजली आपूर्ति बंद रही. तीन इलाके में बिजली के पोल-तार टूट गया था. एनएच 33 से सटे भिलाईपहाड़ी के समीप एक बिजली के पोल व तार टूटा. इससे मानगो का रूरल फीडर में ब्लैक आउट है. मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन को आपूर्ति 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन ब्रेक डाउन रहा. हालांकि रात करीब ग्यारह बजे के बाद कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन को चालू करने के लिए बालीगुमा पावर ग्रिड वैकल्पिक बिजली लिया गया. सिदगोड़ा पावर सब स्टेशन से जुड़े बागुनहातु फीडर में पावर ब्रेक डाउन रहा. बागुननगर फीडर का समूचा इलाका ब्लैक आउट रहा.

देवघर में प्री मानसून, बारिश आज से नमी बरकरार रहेगी

देवघर के रोहन नक्षत्र प्रवेश करते ही बाबा नगरी में बारिश हुई.मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पूरे जिले में करीब 6 एमएम बारिश हुई है. सबसे अधिक सारठ व पालोजोरी इलाके में बारिश हुई है, जबकि देवघर शहर के आसपास एक से दो एमएम बारिश हुई.बारिश के साथ हवा ने मौसम को सुहाना बना दिया है.रात में तेजी से तापमान में गिरावट भी आयी है.बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 5 दिनों तक मौसम में नमी बरकरार बनी रहेगी.

आंधी ने मचायी तबाही, कई पेड़ धाराशाही

पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह बाजोबार गांव में आंधी ने तबाही मचायी है. आंधी से एक दर्जन से अधिक घर के एसबेस्टस उजड़ गये, तो कई पेड़ गिर गये. यज्ञ को लेकर बनाया गया पूजा पंडाल व गेट भी गिर गया. पुराना पंचायत भवन परिसर में लगा लिपटस का पेड़ बीच सड़क पर गिर गया, जिसके कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को काट कर हटाया गया. इसके अलावा कई घरों में लगी पनी की टंकी को भी नुकसान पहुंचा.

दो घंटे लगातार बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

गिरिडीह. पिछले कई दिनों से सूरज की तपिश से परेशान गिरिडीह के लोगों ने गुरुवार की दोपहर बाद मौसम के करवट लेते ही राहत की सांस ली. दिन में चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर में मौसम का मिजाज बदलने लगा. धूल भरी आंधी के साथ मौसम के करवट बदली. दिन में ही रात जैसा नजारा उत्पन्न हो गया. लोगों को बाइक व वाहन का लाइटस जलाकर आवागमन करना पड़ा. आंधी शुरू होते ही बिजली गुल हो गयी जो देर शाम तक बहाल नहीं हुई. देखते ही देखते थोड़ी देर में ही मेघ गर्जन और बारिश की रफ्तार तेज हो गयी. गरज के साथ गुरुवार दोपहर 2.45 बजे से लेकर शाम 4.45 बजे तक शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया.

हजारीबाग शहर के विभिन्न इलाकों में तेज आंधी के बाद तबाही का नजारा

आंधे घंटे की तेज आंधी और बारिश से हजारीबाग जिले भर में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. इचाक प्रखंड के अलौंजाखुर्द गांव की दस वर्षीय सिमरन कुमारी की मौत घर का दीवार गिरने से हो गया. शहर के सिंदूर शिव मंदिर के पास ठनका गिरने से तीन मवेशी की मौत हो गयी. 100 से अधिक पेड़ शहर व आसपास के सड़कों पर टूटकर गिर गया. दर्जनों बिजली पोल व तार टूटकर गिर गये हैं. हेमकुंठ राइस मील समेत कई फैक्टरी के कॉरकेट सीट आंधी में उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया है. मुर्गी फारम, गुमटी, होटल के भवन व दीवार तेज हवा से नुकसान हुआ है. बिजली, इंटरनेट ब्रॉड बैंड और पेयजल सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गया है. शहर समेत कई प्रखंड ब्लैक आउट हो गया है. उपायुक्त नैंसी सहाय ने बिजली विभाग, नगर निगम, वन विभाग और पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया है.

झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत

झारखंड के कई जिलों में गुरुवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और जोरदार गरज के साथ क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से पिछले कुछ दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिली. इससे पूर्व दिन में काफी उमस भरी गर्मी थी. बारिश के पूर्व लगभग चार बजे पालोजोरी की बिजली आपूर्ति भी बंद हो गयी. इसके कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें