Jharkhand Budget 2023 LIVE Update: झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बार के बजट में ग्रामीण विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया. वहीं, कृषि के क्षेत्र में ओडिशा की तर्ज पर मिलेट मिशन शुरू करने की योजना है. इसके अलावा कई योजनाओं की भी घोषणा की.
Jharkhand Budget 2023 LIVE: झारखंड विधानसभा में चौथी बार वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस दौरान कई नयी योजनाओं की घोषणा की. वहीं, राज्य के किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर कई प्रावधान भी किये. इसके अलावा ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा पर जोर दिया.
Jharkhand Budget 2023 LIVE: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे हैं. इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार का बजट पिछली बार से बजट होगा. इस बार ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर विशेष जोर दिया जाएगा. कहा कि फरवरी, 2023 तक सरकार ने 69 प्रतिशत तक राशि विकास योजनाओं पर खर्च कर चुकी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य का बजट 1,01,101 करोड़ था. वित्त मंत्री डॉ उरांव चौथी बार बजट पेश करेंगे.
Jharkhand Budget 2023 LIVE: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का करीब एक लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट में टैक्स को लेकर लोगों की निगाहें टिकी है. वहीं, इस बजट में लोक कल्याणकारी कार्यों पर विशेष जोर देने की संभावना है.
Jharkhand Budget 2023 LIVE: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. कृषि के क्षेत्र में ओडिशा की तर्ज पर 'मिलेट मिशन' शुरू करने की योजना है. हालांकि, वर्तमान में मोटे अनाज को बढ़ावा देने को लेकर राज्य में कोई विशेष योजना नहीं है. विभाग ने 10 करोड़ रुपये की योजना बनायी है. इसमें आनेवाले सालों में झारखंड के विभिन्न जिलों में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना तैयार की गयी है.
Jharkhand Budget 2023 LIVE: झारखंड सरकार ने बजट सत्र के चौथे दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 का तृतीय अनुपूरक बजट 4546.27 करोड़ रुपये पेश किया, जिसे ध्वनिमत से पारित हो गया. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि अब तक मूल बजट की 68.73 प्रतिशत राशि खर्च हो गयी है.
Jharkhand Budget 2023: झारखंड के वित्त मंत्री आज बजट पेश करेंगे. इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर देने की उम्मीद है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए घोषित मॉडल पंचायत की योजना लागू नहीं हो पाने की वजह से इसे अगले वित्तीय वर्ष से शुरू करने की योजना है. वहीं, कृषि के क्षेत्र में ओडिशा की तर्ज पर मिलेट मिशन शुरू किये जाने की योजना है.
Jharkhand Budget 2023: झारखंड सरकार शुक्रवार तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बजट पेश करेंगे. संभावना है कि इस बार का बजट 1,12,000 करोड़ रुपये के होने का अनुमान है. इधर, गुरुवार को पेश किये आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश की विकास दर से राज्य की विकास दर अधिक होगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए