27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: मुंबई हाईकोर्ट के जज की पुत्रवधू के खाते से 99,999 रुपये की ठगी, 3 ठग अरेस्ट

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

मुंबई हाईकोर्ट के जज की पुत्रवधू के खाते से 99,999 रुपये की ठगी

जामताड़ा, उमेश कुमार. दो अलग-अलग मामले में मुंबई पुलिस व जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नवपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां मुंबई हाईकोर्ट के जस्टिस की अधिवक्ता पुत्रवधू दीप्ति ढगे के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 99,999 रुपये उड़ा लिए.

35 क्विंटल डोडा लदा कंटेनर जब्त, एक गिरफ्तार

नामकुम में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 34.80 क्विंटल डोडा लदा कंटेनर पकड़ा है. वहीं पुलिस ने कंटेनर का स्कॉट कर रहे सनिका पाहन (सण्डासोम मारंगहादा खूंटी निवासी ) को गिरफ्तार किया है. एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सापारोम से कंटेनर में प्रतिबंधित डोडा ले जाया जा रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच की जांच के क्रम में कंटेनर चालक एवं अन्य शामिल तस्कर फरार हो गए.

सांसद सुनील सिंह ने कहा, बेतला महोत्सव शुरू कराने का किया जायेगा प्रयास

शनिवार को चतरा के सासंद सुनिल कुमार सिंह ने पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में चतरा में होने वाले इटखोरी महोत्सव के तर्ज पर बेतला महोत्सव करवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से इसकी खोई हुई लोकप्रियता वापस लाने का प्रयास किया जायेगा. सांसद दिवंगत पूर्व आईएफएस व्यास सिंह के निधन के खबर पर उनके परिजनों से मिलने मेदिनीनगर आए थे.

अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, चंदवा से आ रहे थे आरोपी

लातेहार में अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कार्यालय मे आयोजित प्रेसवार्ता मे दी है. उन्होंने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा एव झारखंड सीमा क्षेत्र से एक छह चक्का कंटेनर ट्रक (एनएल01एए-5439) को लूट कर रांची कुडू के रास्ते चंदवा की ओर आ रहे थे. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ने में सफलता मिली.

टीएसपीसी के टॉप कमांडर रंजन समेत 5 उग्रवादी गिरफ्तार

पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव स्थित ईंट-भट्ठा के पास 5 ट्रैक्टर को टीएसपीसी के उग्रवादियों ने फूंक डाला था. इस घटना के बाद पलामू पुलिस ने टीपीएससी के टॉप कमांडर रंजन जी सहित 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.

पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले में युवक घायल, रिम्स में चल रहा इलाज

पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. मामला शुक्रवार की शाम का है, जब छिपादोहर पूर्वी क्षेत्र के चुंगरु गांव अंतर्गत कोरवामड़ई जंगल में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया. वन विभाग की 7 टीम को बाघ की तलाश में लगाया गया है. 7 टीम में 40 वनकर्मी हैं. बेतला के रेंजर शंकर पासवान ने इस बात की पुष्टि की है कि हमला बाघ ने ही किया है.

गुमला में ट्रेलर की चपेट में आयी बाइक, तीन युवक घायल

गुमला जिले के बसिया-प्रखंड मुख्यालय में रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर शनिवार अहले सुबह लगभग 8:30 बजे अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में तेतरा पाकरटोली निवासी मुकुल लकड़ा (20), तेतरा निवासी आशुतोष तिर्की (19) एवं तेतरा निवासी सोनू तिर्की (21) शामिल हैं. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने कामडारा रहे थे.

दो समुदायों के बीच विवाद के बाद बेड़ो में बंद रहीं दुकानें

दो धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार को बेड़ो में दुकानें स्वतः बंद कर दी गयीं. पुलिस पदाधिकारी, शांति समिति, रामनवमी पूजा समिति व सरहुल पूजा समिति के लोगों ने घूम-घूमकर दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानें खोलें और सरहुल पूजा एवं शोभ यात्रा में शामिल हों.

पलामू में 5 ट्रैक्टर जलाने के मामले में टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

पलामू जिले में पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि नवाबाजार क्षेत्र के कंडा गांव में स्थित ईंट भट्ठा के पास खड़ी 5 ट्रैक्टर को पिछले दिनों जला दिया गया था. इस मामले में टीएसपीसी के उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बीआईटी लालपुर में औरोरा 23 का समापन

रांची के बीआईटी लालपुर में आयोजित औरोरा 23 का समापन हो गया. अपनी तरह के इस अनोखे कार्यक्रम की शुरुआत डीन एडमिशन डॉ सुदीप दास ने की. कबड्डी के मुकाबले में wizwit ने दोनों वर्गों में महिला और पुरुष में जीत दर्ज की. विनीत अपूर्वा और दीपक जेना ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खो खो और tug of war में भी बेहतर खेल इनके खिलाड़ियों ने दिखाया. सभी विजेता को निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने पुरस्कृत किया.

पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटीशन पर ईडी कोर्ट में हुई सुनवाई

पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटीशन पर रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई. खूंटी मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लांडरिंग केस में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की याचिका पर विशेष न्यायाधीश प्रभात शर्मा ने सुनवाई की. आज की बहस पूरी हो गयी. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

पलामू में कई नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र में घटित आगजनी व अन्य वारदातों की घटना में शामिल उग्रवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पलामू के पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 3 बजे अन्य बिंदुओं का करेंगे खुलासा.

आज से 29 मार्च तक झारखंड के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला

झारखंड में 25 मार्च से 29 मार्च के बीच प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला लगेगा. स्वास्थ्य मेले में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी लेने के साथ ही आम जनता स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं. राज्य में यह पहली बार हो रहा है जब सभी 263 प्रखंडों में खास बीमारी वाले इलाकों की पहचान कर वहां उस आधार पर मेला आयोजित किया जा रहा है. मेला में डिजिटल स्वास्थ्य आइडी का निर्माण, नया आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मौखिक स्वास्थ्य जैसे रोगों की जांच व उपचार की सुविधा दी जायेगी. वहीं, इन विशेष कैंपों के जरिए भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के साथ ही योग और ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक के लिए एक लाख रुपये का आबंटन दिया है.

गांधीनगर अस्पताल में 29 को नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर

सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल, गांधीनगर, कांके रोड में 29 मार्च की सुबह नौ बजे से नि:शुल्क हृदय रोग संबंधी चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में यशोदा अस्पताल, हैदराबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रमोद कुचलाकांति हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की जांच करेंगे एवं चिकित्सीय सलाह देंगे. निःशुल्क हृदय संबंधी चिकित्सीय सलाह का सभी झारखंडवासी लाभ उठा सकते हैं. मरीज के पास यदि पुराने इलाज की रिपोर्ट हो, तो उसे लेकर आ सकते हैं.

27 को हटिया-पुणे ट्रेन प्रभावित रहेंगी

मध्य रेलवे के अंतर्गत चितली एवं पुनतांबा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन 27 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर, बल्हारशाह, सिकंदराबाद, वाड़ी, दौंड, पुणे होकर चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 26 मार्च को अपने निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 10.45 बजे के स्थान पर 4 घंटे 40 मिनट विलंब से दोपहर 3.25 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 29 मार्च को अपने निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 10.45 बजे के स्थान पर 7 घंटे 10 मिनट विलंब से शाम 5.55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी.

चंदवा में दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो रिम्स रेफर

लातेहार जिला के चंदवा में दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना शुक्रवार देर रात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें