29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

17 अप्रैल को झारखंड कैबिनेट की बैठक

रांची: मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक 17 अप्रैल 2023 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी.

पेड़ से गिरकर युवक की मौत, हाथी देखने पेड़ पर चढ़ा था

अनगड़ा. हुण्डरूजारा बुटगोड़ा निवासी बसंत बेदिया की मौत मंगलवार की दोपहर में पेड़ से गिरकर हो गई. पेड़ से गिरने से गंभीर रूप से घायज बसंत को इलाज के लिए स्वर्णरेखा अस्पताल टाटीसिलवे ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि बुटगोड़ा के बेलटूंगरी में जंगली हाथी का एक समूह डेरा डाले हुए है. हाथी को देखने बसंत पहुंचा था.

बंदगांव पुलिस ने 30 लाख के अफीम-डोडा के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव से जंगलों में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करीब 30 लाख रूपए के अफीम, डोडा, पिकअप वाहन, मोटरसाइकिल एवं चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस के वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव के जंगल डुमरू चिरकुबेडा क्षेत्र में अफीम एवं डोडा जमा करने का कार्य पिकअप वाहन से किया जा रहा है. जिसके बाद बंदगांव प्रभारी थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने डमरु चरकबेड़ा जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. जहां 10 किलो अफीम ,19 क्विंटल डोडा, एक महिंद्रा पिकअप वैन ,1 पल्सर मोटरसाइकिल एवं चार व्यक्तियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

गर्मी को देखते हुए पलामू डीसी ने जिले के स्कूलों के समय में किया बदलाव

पलामू : जिले में तापमान में वृद्धि के कारण अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने स्कूलों की समय में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किया है. जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालय के समय में बदलाव करते हुए निर्देश दिया गया है. इसके तहत कक्षा एक से लेकर पांच तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक और शेष कक्षाएं पूर्व की भांति निर्धारित समय पर ही संचालित होगी.

रांची के जिमखाना क्लब के पास पाइप फटने से सड़कों पर बह रहा पानी

Jharkhand Breaking News Live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक
Jharkhand breaking news live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक 1

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में इनदिनों पेयजलापूर्ति के लिए विभिन्न जगहों पर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. इसी के तहत जिमखाना क्लब के पास भी पाइप फट गया. पाइप फटने से सड़कों पर पानी बह रहा है. ऐसी ही स्थिति सर्कुलर रोड स्थित न्यू नगरा टोली में भी देखा गया. यहां भी पाइप लाइन बिछाने के दौरान सप्लाई पानी का पाइप फटने से कई घरों में पानी की आपूर्ति मंगलवार को नहीं हुई. इसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.

17 अप्रैल को झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक आगामी 17 अप्रैल को शाम बजे से झारखंड मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने सूचना जारी कर दी है.

हजारीबाग के खुटरा जंगल में लगी भीषण आग, लाखों पेड़ झुलसे

Jharkhand Breaking News Live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक
Jharkhand breaking news live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक 2

इचाक ( हजारीबाग ), रामशरण शर्मा : हजारीबाग नेशनल पार्क वन क्षेत्र से सटे इचाक प्रखंड के खुटरा जंगल में आग लगने से लाखों पौधे झुलस गए. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. खुटरा गांव के कंचन प्रसाद कुशवाहा एवं राहुल कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे जंगल से आग का धुआं निकलते आसमान में देखा गया, तो गांव के अजय कुमार, सुभाष कुमार समेत आठ-दस लोग साथ मिलकर एक साथ जंगल गये. उस वक्त पहले से करीब द- तीन एकड़ वन भूमि में आग फैल चुकी थी. सभी युवकों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. उसने बताया कि इसके बाद वन विभाग के वनरक्षी, वनपाल, रेंजर एवं डीएफओ को दूरभाष से जंगल में आग लगने की घटना की जानकारी दिया. कंचन प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के पांच घंटे बाद भी कोई भी वन कर्मी आग बुझाने के लिए पहल नहीं किया. तपती धूप और हवा के कारण जंगल के करीब 10 एकड़ वन भूमि पर आग फैल चुका है और पौधे धू-धूकर झुलस गये. वहीं, लाखों छोटे-छोटे वृक्ष जलकर नष्ट हो गये.

रांची आ रहे पूर्व मंत्री बडकुंवर के काफिले को बंदगांव पुलिस ने रोका

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम) : भाजपा का झारखंड सचिवालय घेराव के लिए पूर्व मंत्री बड़कुंवर के नेतृत्व में रांची जा रहे भाजपाइयों को बंदगांव पुलिस ने रोका और सभी कार्यकर्ताओं का नाम लिखकर देने की मांग की. जिसके बाद पूर्व मंत्री समेत सभी भाजपाई एनएच मुख्य मार्ग में ही धरना में बैठ गये. इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं के आक्रामक तेवर को देखते हुए बंदगांव पुलिस ने बड़कुंवर गागराई से वार्ता किया. इसके बाद काफिला रांची की ओर आगे बढ़ा. इस मौके पर पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराईं ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी. राज्य सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. आज विकास के नाम पर सिर्फ सरकारी राशि का बंदरबांट हो रहा है. ऐसे सरकार को जनता चुनाव में जवाब देगी. इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री प्रताप कटिहार भाजपा नेता जयकिशन बिरौली रामानुज शर्मा, दुनिया कुमार, राजेंद्र मछुआ समेत काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.

रामगढ़ में अपराधियों ने गोली मारकर करीब साढ़े 29 लाख रुपये लूटे

रामगढ़ : गोल पार स्थित एलआईसी ऑफिस से पैसा लेकर निकल रहे एसआईएस कंपनी के कस्टोडियन को अपराधियों ने गोली मारकर 29 लाख 34 हजार रुपये लूट लिये. बताया गया कि एसआईएस कंपनी के कस्टोडियन एलआईसी से रुपये रिसीव कर अपने वाहन की ओर जा रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया. गोली कस्टोडियन की जांघ में लगी है. घायल कस्टोडियन को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

हूल विद्रोह के महानायक सिदो-कान्हू को सीएम हेमंत सोरेन ने किया नमन

Jharkhand Breaking News Live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक
Jharkhand breaking news live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक 3

साहिबगंज : हूल विद्रोह के महानायक अमर शहीद सिदो- कान्हू को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल पर विधिपूर्वक पूजा अर्चना भी की गयी.

साहिबगंज के पतना आवासीस परिसर में सीएम हेमंत सोरेन ने सुनी लोगों की समस्याएं

साहिबगंज : दो दिवसीय संताल दौरे पर आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को पतना स्थित अपने आवासीय परिसर में लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान सीएम ने उसका उचित निराकरण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को कष्ट नहीं हो. उसकी समस्याओं का जल्द समाधान हो. लोगों में भी मुख्यमंत्री द्वारा इस दिशा में किये जा रहे सकारात्मक पहल की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के प्रयासों से उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इस मौके पर सांसद विजय हांसदा भी मौजूद थे.

सीएम हेमंत सोरेन आज भोगनाडीह में 2080 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

साहिबगंज : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिदो-कान्हू की जयंती पर भोगनाडीह में 2080 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस मौके पर विभिन्न विभागों के 25 स्टॉल लगेंगे.

बीजेपी छोड़ आज झामुमो में वापस लौटेंगे पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू

साहिबगंज : झारखंड के पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू का आज घर वापसी हो रही है. सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति में बीजेपी छोड़ हेमलाल मुर्मू झामुमो में शामिल होंगे. नौ साल बाद उनकी घर वापसी हो रही है.

प्रभात तारा मैदान में जुटे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता

रांची के प्रभात तारा मैदान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जुट गये हैं.

Jharkhand Breaking News Live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक
Jharkhand breaking news live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक 4

कुछ ही देर बाद शुरू होगा सचिवालय का घेराव

भाजपा का झारखंड सचिव घेराव कार्यक्रम अबसे कुछ ही देर बाद शुरू होगा. रांची पुलिस- प्रशासन का पूरी तरह से अलर्ट है. प्रयास है कि राज्यभर से जुटे भाजपा समर्थकों काे धुर्वा प्रभात तारा मैदान में ही रोक दिया जाए. इसके लिए मैदान के चाराें ओर करीब 500 अतिरिक्त जवानाें काे तैनात किया गया है. भाजपा समर्थकों के कार्यक्रम के दाैरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हाे, इसके लिए शहर में भी 20 इंस्पेक्टर और 250 दाराेगा के अलावा 1500 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.

प्रभात तारा मैदान में जुटने लगे भाजपा कार्यकर्ता, कुछ देर में करेंगे सचिवालय का घेराव

रांची के प्रभात तारा मैदान में भाजपा कार्यकर्ता धीरे-धीरे जुटने लगे हैं. कुछ देर में सचिवालय का घेराव करेंगे.

भाजपा कार्यकर्ता आज सचिवालय का करेंगे घेराव

भाजपा कार्यकर्ता आज सचिवालय का घेराव करेंगे. पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य से कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया है. इसको लेकर अलग-अलग जिलों में पार्टी ने तैयारी की है. संताल परगना से सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक विशेष ट्रेन से पहुंचेंगे. सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के सभी आला नेता शामिल होंगे.

लालपुर रोड से हटाया जा रहा मीट मार्केट

राजधानी रांची के लालपुर रोड से मीट मार्केट हटाया जा रहा है. बता दें कि नगर निगम ने कई बार दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि लालपुर बाजार में शिफ्ट कर लें लेकिन शिफ्ट नहीं किया गया.

Jharkhand Breaking News Live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक
Jharkhand breaking news live: 17 अप्रैल को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक 5

भोगनाडीह में झामुमो का दामन थामेंगे हेमलाल मुर्मू

रांची: आज 11 अप्रैल को सिदो-कान्हू की जयंती है. इसे लेकर भोगनाडीह में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भोगनाडीह में सभा को संबोधित करेंगे. भोगनाडीह की सभा में संताल-परगना क्षेत्र के प्रभावशाली नेता हेमलाल मुर्मू एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो रहे हैं. अभी वह भाजपा में हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी झामुमो की सदस्यता ग्रहण करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन स्वयं हेमलाल को पार्टी की सदस्यता देंगे. यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें