Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
गिरिडीह (मृणाल कुमार) : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र धरगुललि के समीप ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Center) के संचालक से दो नाकाबपोश अपराधियों ने छह लाख 53 हजार रुपये की लूट कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच- पड़ताल में जुट गयी है.
लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ में एक सनकी प्रेमी ने युवती का गला काट दिया. इसके बाद खुद नस काटकर और जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
गिरिडीह जिला अंतर्गत नवडीहा ओपी क्षेत्र के गोराे पंचायत में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. बताया गया कि स्कूल से आने के बाद दोनों भाई तालाब में नहाने गये थे. इसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, दो भाइयों की मौत पर गावं में मातम पसर गया है. वहीं, परिजनों के चीत्कार से माहौल भी गमगीन हो गया है.
सिमडेगा का जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है. रांची एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. मनरेगा से जुड़े मामले में जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार ने 10 हजार रुपये घूस की मांग की थी. सत्यापन के बाद उसे घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
सिमडेगा जिले की ठेठईटांगर पुलिस ने 40 किलो गांजा के साथ चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल एक बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से तस्कर बोलेरो गाड़ी में गांजा लेकर झारखंड की ओर जा रहे हैं. इसी सूचना पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. गांजा के साथ 4 तस्करों को भी धर दबोचा गया. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी बिहार के हैं.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: झारखंड के गिरिडीह जिले में तीन दिनों से लापता मां-बेटे का शव अहिल्यापुर थाना इलाके के सूजना गांव के एक कुएं से संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग शव देखने के लिए उमड़ पड़े. मृतका की शिनाख्त सूजना गांव निवासी हसीब अंसारी की पत्नी संजूम खातून (20 वर्ष) के रूप में की गयी. इधर, घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए