27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2023 Opening Ceremony: रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ आईपीएल 2023 सीजन

IPL 2023 Opening Ceremony: आईपीएल के 16वें सीजन का आज (31 मार्च) दिन शुक्रवार को धमाकेदार आगाज हुआ. सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच से पहले सीजन की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गयी. इसमें साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया के अलावा प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के गाने पर दर्शक खूब झूमें. रश्मिका ने आस्कर विजेता नाटू-नाटू गाने पर भी डांस किया.

लाइव अपडेट

रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ आईपीएल

आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा रहा है. मैच से करीब एक घंटे पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया. प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने भी अपने गाने पर सभी दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मुकाबले के लिए खचाखच भरा हुआ था.

शामी शामी और तेरी झलक अशर्फी पर रश्मिका ने बांधा समां

साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शामी शामी और तेरी झलक अशर्फी गाने पर डांस कर समां बांध दिया. पूरा स्टेडियम इस परफॉरमेंस पर नाचते नजर आया.

अरिजीत के बाद तमन्ना भाटिया का परफॉर्मेंस शुरू 

अरिजीत सिंह के बाद तमन्ना भाटिया का परफॉरमेंस हो रहा है. दर्शक जमकर ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी को मैदान का चक्कर लगाते देखा गया.

खचाखच भरा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है. लोग अरिजीत सिंह के 'केशरिया तेरा रूप है पिया' गाने पर झूम रहे हैं.

ओपनिंग सेरेमनी शुरू, अरिजीत कर रहे परफॉर्म

प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के गाने के साथ आईपीएल 2023 सीजन का रंगारंग आगाज हुआ. अरिजीत ने पहला गाना 'मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू' गाया. इसपर स्टेडियम में मौजूद दर्शक झूम उठे. अरिजीत ने एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने गाये.

थोड़ी ही देर में शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी 

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है. रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया के साथ-साथ अरिजीत सिंह भी क्रिकेटप्रेमियों का मनोरंजन करेंगे.

रिहर्सल करते दिखे अरिजीत सिंह

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह आज ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉरमेंस से चार चांद लगाएंगे. वह बग्गी राइड पर बैठकर गाना जाएंगे, जिसकी टेक्निकल रिहर्सल उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी से पहले की.

ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे बिखेरेंगे जलवा

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया के अलावा प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह अपना जलवा दिखाएंगे. ये ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी शाम 6.00 बजे शुरू होगी. इस दौरान आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे.

कब और कहां देख सकेंगे लाइव?

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. आईपीएल इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी में 1 लाख लोग शामिल होंगे. ये ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी शाम 6.00 बजे शुरू होगी. भारत में इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप भी फ्री में उपलब्ध होगी.

चार साल बाद लौटेगी ओपनिंग सेरेमनी

बता दें कि 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी में होने जा रही है. 2018 के बाद पहली बार आइपीएल में ओपनिंग सेरेमनी होगी. 2019 में ओपनिंग सेरेमनी रद्द हो गयी थी. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को ओपनिंग सेरेमनी में खर्च किये जानेवाले पैसे दे दिये गये थे. अगले तीन साल कोरोना की वजह से टूर्नामेंट में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें