मुख्य बातें
India vs South Africa 3rd T20 Highights: दक्षिण अफ्रीका ने इंदौर में खेले गये तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत को 49 रनों से हरा दिया है. इस हार की वजह से भारत क्लीन स्वीप नहीं कर पाया. हालांकि भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. यह घरेलू टी20 सीरीज में भारत की पहली जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 228 का स्कोर पोस्ट किया. रिले रूसो ने 48 गेंद पर शानदार 100 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि क्विंटन डिकॉक ने भी अर्धशतक जड़ा. जवाब में भारत की पूरी टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर आउट हो गयी.
