मुख्य बातें
Happy Kajari Teej 2022 Wishes LIVE: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज मनाया जाता है. इस बार कजरी तीज आज, 14 अगस्त को है. कजरी तीज को कजली तीज, सातुड़ी तीज व बड़ी तीज के नाम से भी जानते है. कजली तीज व बड़ी तीज का व्रत सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इस बार कजरी तीज के अवसर पर आप अपने प्रियजनों, सखियों, सगे-संबंधियों को बधाई संदेश, कोट्स, इमेजेज, विशेज, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस भेजिए. कजरी तीज के अवसर पर आप अपने प्रियजनों, सखियों, सगे-संंबंधियों को बधाई संदेश, कोट्स, इमेजेज, विशेज, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस भेजिए.
