Happy Bhai Dooj 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Wallpapers, and Photos: आज भाई दूज का त्योहार है. कहा जाता है कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर उनसे मिलने पहुंचे थे.तब यमुना इस बात से बेहद खुश होकर आगमन की तैयारी कर उनकी आरती उतारती है. तिलक लगाती है और खाना खिलाती है. उस दिन यमराज ने यमुना को वरदान दिया था कि आज के दिन जो बहन अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाएगी, उसके भाई को दीर्घायु प्राप्त होगी. तभी से बहने अपने भाई के लिए भाई दूज का व्रत रखती है. आप भी अपने भाई को यहाँ से भेजें शुभकामना संदेश.
Happy Bhai Dooj 2023 Wishes LIVE:खुशनसीब होते है वो बहन, जिसे..
खुशनसीब होते है वो बहन, जिसे भाई का प्यार मिलता है,
खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है।
भाई दूज के त्योहार की सभी को शुभकामनाएं
Happy Bhai Dooj 2023 Wishes LIVE: कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे खुशियां तुम्हारे चारो
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
मुझे कुछ तो कमीशन दे दो भाई
भईया दूज की बधाई
Happy Bhai Dooj 2023 Wishes LIVE : भाई दूज का पर्व है आया
भाई दूज का पर्व है आया,
सजी हुई थाली हाथों में
अधरों पर मुस्कान है लाया
भाई दूज का पर्व है आया
अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर
अपने आंचल में खुशियां भरकर
कितना पावन दिन यह आया
Happy Bhai Dooj 2023 Wishes LIVE : ना हो कोई दुख उसके जीवन में,
Happy Bhai Dooj 2023 Wishes LIVE : दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी
खामोशियों में एक अदा इतनी प्यारी लगी,
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,
दुआ करतें हैं ये न टूटे भाई-बहन का रिश्ता कभी,
क्योंकि इस दुनिया में यही हमको हमारा लगे.
हैप्पी भाई दूज
Happy Bhai Dooj 2023 Wishes LIVE: चंदन का टीका रेशम का धागा
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं।।