मुख्य बातें
Manipur-Goa Exit Poll Results 2022: इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु असेंबली (Hang Assembly), तो मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. गोवा में भाजपा को 14 से 18 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो मणिपुर में यह आंकड़ा 33-43 है.
