Manipur-Goa Exit Poll Results 2022: इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु असेंबली (Hang Assembly), तो मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. गोवा में भाजपा को 14 से 18 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो मणिपुर में यह आंकड़ा 33-43 है.
मणिपुर में वोट प्रतिशत के मामले में बीजेपी को कांग्रेस से बहुत ज्यादा वोट मिलता दिख रहा है. बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिल रहे हैं, तो कांग्रेस को 18 फीसदी. एनपीपी को 8 फीसदी और एनपीएफ को 16 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. मणिपुर में अन्य दलों को 17 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
गोवा में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बनने के आसार दिख रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस 15 से 20 सीटें जीत सकती हैं, जबकि भाजपा को सिर्फ 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है.
गोवा में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है. आज तक के सर्वे में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिल रही है, लेकिन उसे सीटें कांग्रेस की तुलना में कम ही मिलेगी. भाजपा को 14-18 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को 15 से 20 सीटें मिलेंगी. यह वर्ष 2017 वाली स्थिति ही दिख रही है.
भारतीय जनता पार्टी को मणिपुर के विधानसभा चुनाव में वर्ष 2017 में सबसे ज्यादा 36.28 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस को 35.67 फीसदी वोट मिले थे. हालांकि, कम वोट के बावजूद कांग्रेस ने भाजपा से अधिक सीटें जीतीं थीं. भाजपा को 21सीटों पर जीत मिली थी, तो कांग्रेस ने 28 सीटें जीत लीं थीं.