Pathaan Movie Review LIVE Updates: शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान से धमाकेदार वापसी की है. दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाडिया और आशुतोष राणा भी वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. सलमान खान के भी फिल्म में कैमियो की उम्मीद है. यह अभी तक देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन फिल्म में एक कैमियो में भी दिखाई देंगे क्योंकि वॉर भी टाइगर और पठान के स्पाई यूनिवर्स से संबंधित है. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं और फैंस से गुजारिश कर रहे हैं फिल्म का स्पॉयलर लीक ना करें. यहांं देखें लाइव अपडेट्स...
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वारा भास्कर ने कहा, आज का दिन #पठान है !! क्या भव्य मूवी और पूरा मसाला !! बस शीर्ष पायदान! मैं आमतौर पर अभी तक एक्शन की प्रशंसक नहीं हूं @iamsrk फाइट सीक्वेंस को भी स्वप्निल और रोमांटिक बनाता है! पूरे समय चुटीले मजाक पसंद आया! कई ना कहने वालों को बॉलीवुड का जवाब! @yrf
उत्तर प्रदेश के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में एक सिनेमा हॉल के अंदर फिल्म ‘पठान’ देखने के दौरान दो समूहों में मारपीट हो गई. पुलिस ने बताया कि वह मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर शुक्रवार की शाम एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें जिला मुख्यालय के एक सिनेमा हॉल के अंदर ‘पठान’ फिल्म देखने के दौरान दो समूहों के लोग मारपीट करते दिख रहे हैं. पुलिस विभाग ने शुक्रवार की रात ट्वीट कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के हवाले से बताया कि वीडियो 25 जनवरी का है और शाम के छह बजे से नौ बजे के शो में दो समूहों के लोगों में कुर्सी पर बैठने व पान खाकर कुर्सी पर थूकने को लेकर विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
पठान बुधवार को रिलीज होने के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है. बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बनने के बाद सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म ने दूसरे दिन लगभग ₹70 करोड़ की कमाई की. फिल्म को गणतंत्र दिवस का भरपूर फायदा मिला है. Boxofficeindia.com के अनुसार, पठान ने हिंदी में कम से कम ₹70 करोड़ एकत्र किए और अंतिम संख्या आने पर अधिक हो सकती है. इससे इसका दो दिन का कलेक्शन लगभग ₹127 करोड़ हो जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है: "ऐसी कोई भी फिल्म नहीं है जिसने 70 करोड़ के करीब भी कमाई की हो और 50 करोड़ की कमाई के निशान को पहले दिन कई बार पार किया हो."
शाहरुख खान ने कपिल शर्मा के शो, बिग बॉस 16 या किसी अन्य शो में पठान का प्रचार नहीं किया. उन्होंने किसी चैनल या इन्फ्लुएंसर को इंटरव्यू भी नहीं दिया. यानी उन्होंने फिल्म का प्रमोशन नहीं किया. फिर भी फिल्म को बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. यह इस बात का सबूत है कि प्रमोशन से फिल्म हिट नहीं हो सकती.
शाहरुख खान की पठान इतिहास रचने की ओर जा रहा है. फिल्म के रिलीज होने के बाद फैंस का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग किंग खान की तसवीर पर टिकट की माला पहना रहे हैं. जीं हां सभी पठान का टीशर्ट पहने हैं और टिकट की माला पहनाकर लोगों में बांट रहे हैं. एसआरके ने फैंस का ये वीडियो शेयर किया और सभी को शुक्रिया कहकर प्यार दिया.
शाहरुख खान की चार साल बाद पर्दे पर वापसी को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा अभिनीत, यह फिल्म वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स को हिस्सा है. फिल्म ने अपने पहले दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. व्यापार रिपोर्टों के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ने केजीएफ 2 हिंदी (2022) और वॉर (2019) के पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसने अपनी रिलीज पर 52 करोड़ रुपये (नेट) और 50 करोड़ रुपये (नेट) इकट्ठा किए थे. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया कि पठान ने भारत में पहले दिन 54 करोड़ रुपये कमाए. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "#पठान डे 1 इंडिया, 54 करोड़ रुपए की नेट ओपनिंग..एक नया ऑल-टाइम रिकॉर्ड.. शुरुआती अनुमान."
तरण आर्दश ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि, पठान फिल्म के पहले शो के लिए दर्शकों की 'अभूतपूर्व' प्रतिक्रिया के बाद प्रदर्शकों ने इस जासूसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रीन संख्या बढ़ाने का फैसला किया. दुनिया भर में 300 स्क्रीन जुड़ने के बाद अब इस फिल्म की कुल स्क्रीन संख्या 8000 से अधिक हो गई है. जिसके बाद सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' सबसे ज्यादा स्क्रीनों में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म बन गई. तरण आर्दश ने ट्वीट लिखा, ''फिल्म को भारत में 5,500 स्क्रीन और विदेशों में 2,500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.''
फिल्म की कहानी में ज्यादा कुछ नहीं था, इसलिए मेकर्स ने एक्शन का जोरदार तड़का लगाकर फिल्म को बेहतर बनाने की कोशिश की है. फिल्म में एक्शन का स्तर इतना ऊंचा रखा गया है कि दर्शक इसमें खोकर खामियों को भूल जाए और ऐसा हुआ भी है. फिल्म तेज रफ्तार से अतीत और वर्तमान में कहानी आती-जाती रहती है. फिल्म का फर्स्ट हाफ कमाल का बना है. फिल्म की एडिटिंग के साथ-साथ फिल्म की सिनेमाटोग्राफी भी उम्दा है. यह कहानी में भव्यता और स्टाइल को जोड़ती है. फिल्म में कई ऐसे दृश्य और संवाद हैं. जो सीटी और ताली बजाने को मजबूर करते हैं. सभी स्टार्स का एंट्री सीन खास बन पड़ा है. सलमान खान का कैमियो फिल्म को मजबूती देता है. ऑन स्क्रीन दोनो की केमिस्ट्री खास है. फिल्म के आखिर में दोनो की बातचीत वाला दृश्य मज़ेदार बन पड़ा है. जिसमे वह अपने ही अंदाज़ में उनलोगों को जवाब दे जाते हैं, जो उन्हें सलाह देते हैं कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए. वे साफ कहते हैं कि वे नए लड़कों पर नहीं छोड़ सकते हैं. उन्हें खुद ही करना होगा.
'पठान' के मेकर्स यशराज फिल्म के लीक होने के बाद ट्वीट किया है- सबसे बड़े एक्शन तमाशे के लिए तैयार हैं? सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे किसी भी वीडियो को रिकॉर्ड करने, उन्हें ऑनलाइन शेयर करने और कोई स्पॉइलर देने से परहेज करें. Experience #पठान केवल सिनेमाघरों में! #पठान के लिए अभी टिकट बुक करें - http://bookmy.show/Pathaan | https://m.paytm.me/pathaan.
शाहरुख खान की नयी फिल्म 'पठान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अब खबर है कि रिलीज के तुरंत बाद यह टॉरेंट साइट्स TamilRockers पर आ चुकी है. पठान फिल्म को ऑनलाइन सर्च करनेवाले लोग जिन कीवर्ड्स का सहारा ले रहे हैं, उनमें Pathaan Free Download, Pathaan Tamil Rockers, Pathaan MP4 HD Download, Pathaan Telegram Links, Pathaan Free Download Link and Pathaan Movie Free HD Download शामिल हैं.
भगवा क्रांति सेना की अध्यक्ष साध्वी प्राची ने ट्वीट किया, देखना चाहूंगी आज कितने सनातनी पठान_का_बहिष्कार कर रहे हैं.
पठान फिल्म का विरोध करने बजरंगदल के कार्यकर्ता भागलपुर के दीपप्रभा टॉकिज के सामने पहुंचे तो पुलिस बल की मुश्किलें बढ़ गयी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी को नहीं दिखाने की मांग की और इसे हिंदु आस्था के साथ खिलवाड़ बताया. वहीं विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती सिनेमाघर के बाहर की गयी थी.
पठान फिल्म आज यानी बुधवार को रीलिज हो गयी. इस बीच कई जगहों पर सिनेमाघरों में इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है. बिहार के भागलपुर में रिलीज होने के एक दिन पहले शुरू हुआ विरोध रीलिज होने के दिन भी जारी रहा. भागलपुर के दीपप्रभा टॉकिज में बुधवार को शाहरूख खान की फिल्म पठान रीलिज हो रही है. शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान काफी विवादों में घिरी रही है. भागलपुर में इस फिल्म का विरोध रीलिज होने से एक दिन पहले भी हुआ. वहीं बुधवार को फिल्म शुरू होने से ठीक पहले बजरंग दल के सदस्यों ने सिनेमाघर के मुख्य द्वार पर धरना दिया और नारेबाजी की.
बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर में शाहरुख खान एक पूर्व-रॉ फील्ड एजेंट के रूप में हैं, जो अपनी मातृभूमि भारत को बड़े खतरे से बचाने के लिए लौटता है. जॉन अब्राहम फिल्म में मुख्य विलेन जिम की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण जासूस के रोल में नजर आ रही हैं. पठान में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी एक विशेष कैमियो उपस्थिति में हैं और वरिष्ठ अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर अनुज कुमार ओझा ने अपना पहला रिव्यू करते हुए लिखा,'' पठान मजबूत कहानी के साथ हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा है, कहानी कहना शानदार है जैसा कि हम सिद्धार्थ आनदं से चाहते हैं्शाहरुख खान का प्रदर्शन उत्कृष्ट है .जॉनअब्राहम और दीपिका पादुकोण भी कमाल हैं. बहुत सारे आश्चर्य और ट्विस्ट. रेटिंग - (4.5/5)
शाहरुख और सलमान खान एकसाथ हैं. जी हां, दरअसल किंग खान की पठान के साथ सलमान की किसी का भाई किसी का जान का टीजर जारी किया गया. सलमान खान के प्रशंसक जो लंबे समय से बड़े पर्दे पर सलमान खान की मास एंटरटेनर को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं, जब से कोविड के बाद से थिएटर्स खुले है, वो पठान के पहले शो के साथ सिनेमाघरों में अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े जो उनकी आने वाली ईद ब्लॉकबस्टर किसी का भाई किसी की जान है. भारत के बाद ये फिल्म 2023 में दुनिया भर में बॉलीवुड लवर्स के लिए भाई की मेगा ईद की पेशकश की वापसी का प्रतीक है.
टाइम्स नाउ के अनुसार, YRF के पूरी कोशिश के बावजूद पठान को कथित तौर पर लो-क्वालिटी वाले कैम-रिप फॉरमेंट में कम से कम दो पायरेसी वेबसाइटों पर लीक कर दिया गया है. इससे पहले, YRF ने प्रशंसकों से दूसरों के लिए नाटकीय अनुभव को सुरक्षित करने और वीडियो रिकॉर्ड न करने का आग्रह किया था. स्टूडियो ने ट्वीट किया था, "सबसे बड़े एक्शन ड्रामा के लिए पूरी तरह तैयार? सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे किसी भी वीडियो को रिकॉर्ड करने, उन्हें ऑनलाइन साझा करने और कोई स्पॉइलर देने से परहेज करें. केवल सिनेमाघरों में पठान का अनुभव करें."
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए