बॉलीवुड के गलियारों में हर दिन कुछ न कुछ होते ही रहता है. जहां कभी किसी अभिनेता की लड़ाई की खबर खूब लाइमलाइट बटोरती हैं, तो कभी किसी के अफेयर की चर्चा जोरो से होती है. आज सलमान खान सुर्खियों में है, जी हां मूसेवाला के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि एक्टर को अपने समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगेंगे तो उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. इधर अब्दु रोजिक के मंडली से बाहर जाने की बात इन-दिनों चर्चा में थी. अब शिव ठाकरे ने इसे अफवाह बताया.
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. सोशल मीडिया पर एक्टर की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि एक बार एक इंटरव्यू में अभय ने शादी को आउटडेटेड कहा. उन्होंने कहा कि लोगों को स्वीकार किया जाना चाहिए भले ही वे 'शादी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन किसी के साथ घर बसाने और बच्चे पैदा करने की इच्छा रखते हैं'.
टीवी और सिनेमा जगत के फेमस एक्टर समीर खक्कड़ का निधन हो गया है. बीते दिनों उन्हें सांस और अन्य चिकित्सा समस्याओं की समस्या होने की वजह से एम एम अस्पताल, बोरीवली में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाये. अंतिम संस्कार आज सुबह 10.30 बजे हो रहा है और बाभाई नाका श्मशान घाट, बोरीवली के लिए रवाना होगा.
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसवाला की हत्या के बाद सलमान खान की जान पर भी खतरा मंडरा रहा था. कुछ साल पहले, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तुरंत बाद, बिश्नोई गिरोह ने उसकी हत्या को स्वीकार कर लिया था और सोशल मीडिया पर उसकी मौत की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद, सुपरस्टार सलमान खान को एक गुमनाम पत्र मिला, जिसमें लिखा था, "मूस वाला की तरह तुम्हें मार दिया जाएगा." अब एबीपी से खास बातचीत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि उनके समुदाय (बिश्नोई) में सलमान खान के लिए गुस्सा है. उन्होंने यह भी कहा कि सलमान खान को अपने समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगेंगे तो उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.
जिन शोज की चर्चा हर तरफ हो रही है उनमें से एक है लॉक अप. कहा जा रहा है कि दिव्या अग्रवाल, उमर रियाज नए सीजन के टॉप कंटेस्टेंट्स में से दो हैं. सोशल मीडिया पर एक और नाम चर्चा में है. लॉक अप सीजन 2 के लिए अब अंजलि राघव का नाम चर्चा में है. वह हरियाणा तूफान के नाम से जानी जाती हैं.
अनुपमा की शुरुआत माया (छवि पांडे) के साथ अनुज (गौरव खन्ना) और अनुपमा से मिलने के लिए आखिरी बार छोटी अनु (असमी देव) के साथ आने से हुई. वह कहती है कि यह उसका आखिरी फैसला है कि वह अनु को हमेशा के लिए अपने साथ ले जा रही है. अनुज माया को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसकी सभी शर्तों से इनकार करती है और उसे अपने फैसले पर यकीन है. माया को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि अनुपमा (रूपाली गांगुली) अनु को दूसरी प्राथमिकता के रूप में मानती है क्योंकि पहली शादी से उसके बच्चे उसकी पहली प्राथमिकता हैं. अनुपमा चाहती है कि अनुज माया के सामने इस बात से इनकार करे. वह कहती है कि वह अनु को अपने बच्चों से ज्यादा प्यार करती है, लेकिन अनुज खालीपन से अनुपमा को देखता है क्योंकि वह माया की बातों से सहमत है. माया अनुज के दिमाग में बिठा देती है कि अनुपमा अनु को कभी इतना प्यार नहीं करेगी, जितना वह अपने बच्चों को प्यार करती है, इसलिए अनु का हमेशा के लिए चले जाना ही बेहतर है.
बिग बॉस 16 में नाटक, झगड़े और विवादों का अपना हिस्सा था. शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, टीना दत्ता, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया और अन्य जैसे सभी प्रतियोगियों ने जितना संभव हो उतना चर्चा पैदा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में एमसी स्टेन ने ट्रॉफी उठा ली. इस साल के बिग बॉस की खास बात ये रही कि दोस्ती का जलवा देखने को मिला. शिव ठाकरे, अब्दु रोज़िक, साजिद खान, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया और सुम्बुल तौकीर खान से बनी बिग बॉस 16 मंडली सभी की पसंदीदा बन गई. शो के बाद भी फैंस दोनों को साथ देखना पसंद करते थे, लेकिन अब्दु की ओर से की गई एक हालिया टिप्पणी ने मंडली के टूटने की अफवाह उड़ा दी. अब शिव ठाकरे ने कहा कि सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर #HaqSeMandali का इस्तेमाल करते हुए एक पोस्ट किया. उन्होंने यह भी लिखा, 'हमेशा हमेशा'.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए