Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को लाइमलाइट में रहना अच्छे से आता है. करीना फिल्मों के अलावा अपनी गर्ल गैंग को लेकर चर्चा में रहती है. शनिवार की रात करीना ने अपने इंस्टा कुछ सेल्फी पोस्ट किया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा दिख रही है. तसवीरों में अमृता अरोड़ा, और मल्लिका भट्ट भी दिखाई दे रही है. वहीं, राखी सावंत पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. अब एक्ट्रेस ने एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके दोस्त शामिल हुए. राखी की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही है.
गौरी खान ने माई लाइफ इन डिजाइन नामक एक नई कॉफी टेबल बुक की अनाउंसमेंट करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में शाहरुख और गौरी के अलावा आर्यन खान, सुहाना और अबराम पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "परिवार वह है जो घर बनाता है... @penguinindia कॉफी टेबल बुक के लिए उत्साहित हूं... जल्द ही आ रहा है."
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म में इन दो स्टार्स के अलावा अमिताभ बच्चन,मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी हैं. यह अभूतपूर्व कलाकारों सहित एक दिलचस्प कहानी, शानदार वीएफएक्स और चार्ट-टॉपिंग संगीत के साथ बनी फिल्म है, जो दर्शकों के लिए एक नई कहानी के साथ एक नया अनुभव है. फिल्म आज यानी रविवार 26 मार्च को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर प्रसारित होने जा रहा है.
अजय देवगन की फिल्म भोला, तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इसके कुछ बदलाव भी दर्शक को देखने मिलेगा. इस बीच ट्विटर पर @AlwaysBollywood नाम के एक हैंडल ने भोला कि पहला रिव्यू दिया है. इसके अनुसार, भोला अविश्वसनीय रूप से अच्छा है. फिल्म तेजी से आगे बढ़ती है. इसकी कहानी एक्शन और इमोशन से भरी हुई है. विजुअल्स भी कमाल के है. इसने मूवी क 4 स्टार भी दिए है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड के देखने के दौरान फिल्म देखने वाले किसी व्यक्ति ने ये रिव्यू दिया है.
द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अजय देवगन, तब्बू के साथ शो में शिरकत करते है. कपिल, अजय को नाटु-नाटु को ऑस्कर मिलने पर उन्हें बधाई देते है. आप उस फिल्म का पार्ट रहे. अजय फिर कहते है, 'नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मेरी वजह से मिला है. सोचो अगर उसमें मैंने डांस कर दिया होता तो?' ये सुनकर सब हंसने लगते है.
कुछ समय पहले बजरंगी भाईजान के सीक्वल की घोषणा हुई थी. अब इसपर लेटेस्ट अपडेट आया है, जिसे जानकर फैंस थोड़े खुश नहीं होंगे. फिल्म का नाम 'पवन पुत्र भाईजान' होगा और रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें करीना कपूर की जगह साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को कास्ट किया गया है. हालांकि, यह क्लियर नहीं हुआ है कि करीना ये किरदार प्ले करेंगी या पूजा उनकी जगह लेंगी.
करीना कपूर ने अपनी गर्ल गैंग मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, और मल्लिका भट्ट के साथ इंस्टा स्टोरी पर फोटो पोस्ट की है. फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि चारों ने शनिवार रात को खूब मस्ती की. ये फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हमारा फोरएवर. मिसिंग ऑवर लोलो. बता दें कि बेबो अक्सर इनके साथ पार्टी करते हुए दिख जाती है.
राखी सावंत इस साल रोजा रखती नजर आ रही हैं. राखी की इफ्तार पार्टी की फोटोज तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वीडियो में ऑल-ब्लैक आउटफिट में दिख रही है. इसपर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे है. एक यूजर ने लिखा, "वह कभी ईसाई है..वह कभी मुस्लिम है..बस खुश रहो." किसी ने कमेंट भी किया, ''एक जिंदगी में अमर अकबर एंथनी...''
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए