Entertainment News : अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने शानदार ईद की पार्टी रखी, जिसमें सलमान खान, आमिर खान, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन सहित कई स्टार्स नजर आए. इस पार्टी में कंगना रनौत ने भी चार-चांद लगाया. सोशल मीडिया पर पार्टी की तसवीरें और वीडियोज वायरल हो रहे है. वहीं, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन जबरदस्त कमाई की. दूसरे दिन कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया. बता दें कि इस मूवी में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, पलक तिवारी, शहनाज गिल, जस्सी गिल जैसे स्टार्स ने काम किया है.
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' साल 2011 में आई थी. इसके बाद 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. कुछ समय पहले मेकर्स ने 'सिंघम अगेन' की घोषणा की थी. अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले मूवी दिवाली 2024 पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब रिलीज डेट बदल गई. अब फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म इसी साल अगस्त से फ्लोर पर चली जाएगी.
अर्पिता खान के स्टार-स्टड ईद बैश में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने शोभा बढ़ाई. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. साक्षी ने पार्टी के लिए क्रीम कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो काफी खूबसूरत लगी. जीवा भी एथनिक लुक में दिखी. वो काफी प्यारी लग रही थी. साक्षी ने उसका हाथ पकड़ा हुआ था.
अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने 22 अप्रैल, शनिवार को मुंबई में ईद पार्टी रखा. इसमें सलमान खान डैपर लुक में नजर आए. आमिर खान अर्पिता और आयुष की ईद पार्टी में शामिल हुए. आमिर खान ने बैश में भाग लेने के लिए एक लाल कुर्ता और डेनिम जींस पहना था. वहीं कार्तिक ने कैजुअल ब्लैक शर्ट को ब्लू डेनिम ट्राउजर और ब्राउन शूज के साथ पेयर किया.
बॉक्स ऑफिस इंडिया और शुरुआती अनुमानों की मानें तो फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये कमा लिए है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि मूवी ने 22-25 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसे में कहा जा रहा है मूवी ने जबरदस्त छलांग मारी है. वीकेंड पर मूवी धमाल मचाएगी. बता दें कि ओपनिंग डे पर मूवी ने 15.81 करोड़ की कमाई की थी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए