31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CSK vs RCB, IPL 2022: चेन्नई ने आरसीबी को 23 रन से हराया, जीत का खाता खोला, चमके उथप्पा-शिवम दुबे

CSK vs RCB, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हराया. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 216 रन का स्कोर बनाया. लेकिन आरसीबी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 20 ओवर में केवल 193 रन ही बना पायी.

लाइव अपडेट

चेन्नई ने आरसीबी को 23 रन से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 23 रन से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. आरसीबी की टीम चेन्नई के 216 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 193 रन बनाया. चेन्नई की जीत में शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की तूफानी पारी की बड़ी भूमिका रही. उथप्पा ने 88 और दुबे ने नाबाद 95 रन की पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में चेन्नई की ओर से तीक्षणा ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाये. ब्रावो और मुकेश चौधरी ने एक-एक विकेट लिये. जीत के साथ चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में 2 अंक लेकर 9वें स्थान पर पहुंच गयी है.

आरसीबी को 9वां झटका, दिनेश कार्तिक 34 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 9वां झटका लगा. ब्रावो की गेंद को छक्के के लिए दिनेश कार्तिक ने उठाया, लेकिन बाउंड्री के पास कप्तान रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपका. दिनेश कार्तिक 14 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाये.

आरसीबी को 8वां झटका, आकाश दीप शून्य पर आउट

आरसीबी को 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 8वां झटका लगा. आकाश दीप दो गेंद खेकर खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गये. जडेजा ने 4 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट चटकाया.

आरसीबी को 7वां झटका, हसरंगा 7 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. वानिंदु हसरंगा 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रविंद्र जडेजा ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

तीक्षणा की घातक गेंदबाजी, शाहबाज 41 रन बनाकर आउट

तीक्षणा ने घातक गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर 6ठा झटका दिया. तीक्षणा ने शाहबाज 41 के स्कोर पर अपना चौथा शिकार बनाया. शाहबाज ने 24 गेंदों में 4 चौके की मदद से 41 रन बनाया. तीक्षणा के ओवर में मुकेश चौधरी ने दिनेश कार्तिक का कैच ड्रॉप किया था. 15 ओवर में आरसीबी ने 6 विकेट पर 140 रन बना लिया. 15 ओवर में चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 133 था.

आरसीबी को 5वां झटका, प्रभुदेसाई 34 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 13वें ओवर की पहली गेंद पर 5वां झटका लगा. प्रभुदेसाई 18 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए. प्रभु को तीक्षणा ने अपना शिकार बनाया.

सुयश प्रभुदेसाई को मिला जीवनदान

सुयश प्रभुदेसाई को ब्रावो के ओवर में जीवनदान मिला. ब्रावो के चौथे बॉल को प्रभुदेसाई ने उठाकर मारा, लेकिन बाउंड्री के पास मुकेश चौधरी कैच नहीं कर पाये. प्रभुदेसाई इस समय 16 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी का स्कोर 12 ओवर में 110 रन है.

सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद की तूफानी पारी, 11ओवर में आरसीबी का स्कोर 4  विकेट पर 100 रन

सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद इस समय तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों की बेहतरीन पारी के दमपर आरसीबी ने 11ओवर में 4 विकेट पर 100 रन बना लिया है. दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी बन चुकी है.

आरसीबी को चौथा झटका, मैक्सवेल 26 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. ग्लेन मैक्सवेल 11 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल को कप्तान रविंद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया. इस समय क्रीज पर शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई हैं.

आरसीबी को तीसरा झटका, अनुज रावत 12 रन बनाकर आउट

आरसीबी को पावर प्ले के आखिर गेंद पर तीसरा झटका लगा. अनुज रावत 16 गेंदों में एक चौके की मदद से केवल 12 रन बनाकर आउट हुए. अनुज को तीक्षणा ने अपना शिकार बनाया.

5 ओवर में आरसीबी ने 27 पर गंवाये दो विकेट 

चेन्नई सुपर किंग्स के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 5 ओवर में 27 रन बनाकर अपने दो विकेट गंवा दिये हैं. फाफ डु प्लेसिस केवल 8 रन बनाकर तीक्षणा के शिकार हुए, तो विराट कोहली केवल एक रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर आउट हुए.

उथप्पा और शिवम दुबे ने आईपीएल 2022 में साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड 

रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने आईपीएल 2022 में साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी बनी. चेन्नई का दूसरा विकेट 36 रन पर गिरा था. उसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी पारी खेली. डु प्लेसिस और विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ 118 रन की साझेदारी निभायी थी. जबकि इसी आईपीएल में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पंजाब के खिलाफ 101 रन की साझेदारी निभायी थी.

उथप्पा-दुबे की तूफानी पारी, चेन्नई ने आरसीबी को दिया 217 रन का लक्ष्य

रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दमपर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाया. उथप्पा ने 50 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 88 रन बनाया. जबकि शिवम दुबे ने 46 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन बनाये. ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर असफल रहे और केवल 17 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी की ओर से हसरंगा ने दो और एक विकेट हेजलवुड ने चटकाये.

चेन्नई को चौथा झटका, उथप्पा के बाद जडेजा भी आउट

चेन्नई को 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तीसरा झटका लगा. रॉबिन उथप्पा 50 गेंदों में 9 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि आखिरी गेंद पर चेन्नई को एक और झटका लगा. रविंद्र जडेजा शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. दोनों विकेट वानिंदु हसरंगा ने लिये.

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा के बीच तीसरे विकेट के लिए अबतक 150 रन की साझेदारी बन चुकी है.

शिवम दुबे की तूफानी पारी, चौके से पूरा किया अर्धशतक

आकाश दीप के ओवर में रॉबिन उथप्पा ने चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया, तो उसी ओवर में शिवम दुबे ने भी चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. 15 ओवर में चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 133 रन हो चुका है.

रॉबिन उथप्पा की तूफानी पारी, चौके से पूरा किया अर्धशतक

रॉबिन उथप्पा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा करने के बाद उथप्पा ने आकाश दीप की तीसरी गेंद पर छक्का जमाया.

मैक्सवेल के ओवर में रॉबिन उथप्पा ने जमाया तीन छक्का

मैक्सवेल के तीसरे और पारी के 13वें ओवर में रॉबिन उथप्पा ने तीन छक्का जमाया और कुल 19 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. 13 ओवर का समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 105 रन है.

11 ओवर में चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 73 रन

खराब शुरुआत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 ओवर में दो विकेट खोकर 73 रन बना लिया है. इस समय शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे हैं.

चेन्नई को दूसरा झटका, मोईन अली 3 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को 7वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. मोईन अली केवल 3 रन बनाकर रन आउट हुए. मोईन अली मैक्सवेल की गेंद को ऑफ में खेला और रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकल गये, लेकिन तबतक सुयश प्रभुदेसाई ने बेहतरीन फिल्डिंग करते हुए गेंद विकेट कीपर के दस्ताने पर फेंका. कार्तिक ने कोई गलती नहीं की और मोईन केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

पावर प्ले में चेन्नई ने बनाया 35 रन

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पावर प्ले में टीम ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट खोया और केवल 35 रन बनाया.

चेन्नई की खराब शुरुआत, गायकवाड़ 17 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. जोश हेजलवुड की गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में रुतुरात गायकवाड़ एलबीडब्ल्यू आउट हुए. गायकवाड़ ने 16 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके की मदद से 17 रन बनाये.

चेन्नई का स्कोर 3 ओवर में 15 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 15 रन बना लिया है. गायकवाड़ और उथप्पा क्रीज पर जमे हुए हैं.

चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में 6 रन

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 6 रन अपनी टीम के लिए जोड़े.

चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं

लगातार चार मैच हारने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेट कीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी.

आरसीबी ने टॉस जीता, चेन्नई की पहले बल्लेबाजी

आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर फाफ डुप्लेसिस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

चेन्नई के खिलाफ 1000 रन से विराट कोहली जंग कदम दूर

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं. अगर आज के मैच में विराट कोहली 52 रन बना लेते हैं, तो चेन्नई के खिलाफ उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे.

जीत की हैट्रिक लगाकर अरसीबी की टीम नंबर तीन पर

आरसीबी की टीम इस समय विजय रथ पर सवार है. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से हारने के बाद फाफ डुप्लेसिस की टीम ने धमाकेदार वापसी की है. आरसीबी पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज की है और 6 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है.

दीपक चाहर आईपीएल से बाहर

लगातार चार मैच हारकर हताश हो चुकी चेन्नई की टीम को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा. ऑलराउंडर दीपक चाहर चोट के कारण पूरी टूर्नामेंट से ही बाहर हो गये. दीपक को चेन्नई ने ऑक्शन में 14 करोड़‍ रुपये में खरीदा था.

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स को अबतक नहीं मिली एक भी जीत

आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा नहीं रहा है. रविंद्र जडेजा की टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है. चेन्नई की टीम लगातार चार मैच हारकर प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर पहुंच गयी है.

आरसीबी पर चेन्नई का पलड़ा भारी

आईपीएल में चेन्नई और आरसीबी के बीच अबतक 27 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें चेन्नई ने 18 बार आरसीबी को हराया, तो आरसीबी केवल 9 मैच में ही चेन्नई को हराया है.

कुछ देर बाद चेन्नई और आरसीबी के बीच भिड़ंत

अब से कुछ देर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत होगी. चेन्नई की टीम टूर्नामेंट में पहली जीत के लिए मैदान पर उतरेगी. लेकिन उसके सामने फाफ डुप्लेसिस की मजबूत टीम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें