मुख्य बातें
Business News Live: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बाजार में भारी बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल सुस्ती के बीच भारतीय बाजार भी गिरकर खुला. सेंसेक्स में 0.42 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. जबकि, NIFTY भी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरू हुआ. इससे पहले बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 677 अंक लुढ़क गया. वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से बाजार नुकसान में रहा. एशिया के बाजार उठा पटक की स्थिति बनी हुई रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

