मुख्य बातें
Business News in Hindi: ग्लोबल मार्केट में अच्छे संकेतों के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरूआत मिलीजुली हुई है. GIFTY NIFTY जहां चौथाई प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारतीय बाजार में BSE सेंसेक्स 93.65 अंक की गिरावट के साथ खुला, जबकि, निफ्टी 45.85 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इधर, कच्चे तेल के घरेलू उत्पाद पर विंडफॉल टैक्स 1600 से बढ़ाकर 4250 रुपये कर दिया गया है. डीजल पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी लग गयी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर पहुंच गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

