मुख्य बातें
72 hoorain review: संजय पूरन सिंह चौहान की 72 हुरें आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसे अनिल पांडे और जुनैद वासी ने लिखा है और इसमें पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने अभिनय किया है. यह फिल्म हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित 10 स्थानीय भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि मूवी की घोषणा जब से हुई है तब से ही ये विवादों में घिर गई. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी बनाए जाने के लिए किसी आदमी का ब्रेनवॉश किया जाता है. मूवी को लेकर हर अपडेट यहां देखें.
