Advertisement
तुलसी पत्तों के सेवन से ठीक होती है बहती नाक
इस मौसम में बच्चों में नाक बहने की समस्या होती है. घरेलू उपायों से समस्या दूर की जा सकती है. – नहाने के गुनगुने पानी में युकेलिप्टस की चार-पांच बूंद मिलाएं. इससे नहलाने से समस्या दूर होगी. – जैतून के आधा कप तेल में 10 बूंद यूकेलिप्टस का तेल मिलाएं. रात में सोते समय उसकी […]
इस मौसम में बच्चों में नाक बहने की समस्या होती है. घरेलू उपायों से समस्या दूर की जा सकती है.
– नहाने के गुनगुने पानी में युकेलिप्टस की चार-पांच बूंद मिलाएं. इससे नहलाने से समस्या दूर होगी.
– जैतून के आधा कप तेल में 10 बूंद यूकेलिप्टस का तेल मिलाएं. रात में सोते समय उसकी छाती पर लगाएं. काफी लाभ मिलेगा.
– छोटे बच्चों को तुलसी के पत्तों को थोड़े से गुड़ के साथ मिला कर दिन में दो बार दें. बड़े बच्चों को नाश्ते से पहले और रात में सोने के पहले पत्ते खिलाएं.
– तुलसी के पत्तों के एक चम्मच रस में एक-एक चम्मच अदरक का रस, नीबू का रस और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को दिन में दो से तीन बार दें.
– गुनगुने पानी में एक या दो चम्मच शहद मिला कर बच्चे को दिन में दो बार दें.
– एक चम्मच शहद व आधा चम्मच नीबू का रस एक गिलास गुनगुने पानी में मिला कर दिन में दो बार दें.
– एक चम्मच कैमोमाइल के फूल की पंखुड़ियों को दो कप पानी में डाल कर उबालें. ढक कर पांच मिनट छोड़ें. शहद मिला कर दिन में दो बार दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement