28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहें सुहागन सजें सुहागन

दुर्गा पूजा के सबसे अंतिम दिन ‘सिंदूर खेला’ की रस्म बंगाली समाज की प्रमुख रस्मों में से एक है. इस दिन मां दुर्गा के आगे सिंदूर खेलती महिलाएं सिंदूर के लाल रंग से खुद को सराबोर कर पर्व का आनंद लेती हैं. इस खेल का मजा खूबसूरती के साथ लेने के लिए कुछ स्पेशल मेकअप […]

दुर्गा पूजा के सबसे अंतिम दिन ‘सिंदूर खेला’ की रस्म बंगाली समाज की प्रमुख रस्मों में से एक है. इस दिन मां दुर्गा के आगे सिंदूर खेलती महिलाएं सिंदूर के लाल रंग से खुद को सराबोर कर पर्व का आनंद लेती हैं. इस खेल का मजा खूबसूरती के साथ लेने के लिए कुछ स्पेशल मेकअप टिप्स को ध्यान में रखें.

सबसे पहले सफाई जरूरी

अच्छे मेकअप के लिए साफ और निखरी त्वचा पहली जरूरत होती है. अपनी त्वचा के अनुसार किसी अच्छे ब्रांड के क्लींजिंग मिल्क या एस्ट्रिंजेंट को रूई के फाहे में लेकर चेहरे, गर्दन व कान के आगे पीछे लगाएं और अच्छी तरह से क्लीन करें. क्लींनिंग के बाद किसी अच्छी क्वालिटी के टोनर से टोनिंग करें. इसके बाद मॉयश्चराइजर से चेहरे पर हल्के-हल्के मसाज कीजिए. ऐसा करने से स्किन अच्छे से मॉयश्चराइज हो जायेगी और मेकअप भी बेहतर तरीके से स्प्रैड होगा.

स्पेशल हेयर स्टाइल : इस दिन ट्रेडिशनल बंगाली लो बन के साथ अपने बालों को फिक्स करें. इस हेयर स्टाइल में पीछे की ओर से खूबसूरती झलकाने के लिए एक खूबसूरत-सा ब्रोच लगाएं और आगे की ओर से मांग में सिंदूर भरें. यकीन मानिए महफिल में आपका एक अलग ही जलवा होगा.

कंसीलर का करें उपयोग :

सिंदूर खेलते वक्त फेस पर एक-दूसरे का हाथ लगना लाजिमी है. सबसे पहले फेस के दाग-धब्बों को कंसीलर की मदद से कंसील कर लें. उसके बाद वॉटरप्रूव बेस लगाएं. फिर अपनी स्किन टोन के मुताबिक फेस पर पिंक, पीच या ब्राउन ब्लशऑन लगाएं. ये पर्व दिन के वक्त मनाया जाता है इसलिए चीक पर लाइट ब्लश ही लगाएं.

बोल्ड लिप मेकअप :

आइ-मेकअप को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए लिप्स का मेकअप बोल्ड होना चाहिए. साड़ी से मैचिंग रेड शेड से लिप्स को गलॉसी लुक दें. किसी भी लिप कलर के बेस्ट शेड को चुनने के लिए स्किन टोन को पहचानना जरूरी है. यदि आपका कॉम्प्लेक्शन येलो टोन लेते हुए है, तो आप पर ऑरेंज रेड सूट करेगा, जबकि गुलाबी होंठो पर पिंकिश मरून शेड, प्लम शेड और मरून शेड ज्यादा सूट करेगा.

बनाने की विधि

ओट्स और ब्रेड को 10-15 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. फिर निकाल कर उसे अच्छी तरह मसल लें. इसमें चावल का आटा, दही, जीरा पाउडर और बेकिंग सोडा मिक्स करें. फिर पानी डालते हुए मिलाएं और गाढ़ा घोल बना लें. गाजर व अदरक को कद्दूकस कर लें. शिमला मिर्च को लंबे पतले टुकड़ों में काट लें. हरी मिर्च को भी काट लें. इन सबको एक किनारे रख लें. अब नॉनस्टिक तवा को गरम करें.

उस पर घोल को डाल कर फैलाएं. जब वह थोड़ा कड़ा हो जाये, तो उस पर कुछ बूंद रिफाइंड तेल को चारों ओर फैलाते हुए डालें. अब आंच को तेज कर दें. जब वह एक तरफ से हल्का भूरा सिक जाये, तो पलट दें. उसके ऊपर कटी हुई सारी सब्जियों को डालें और दो मिनट तक पकाएं. उसके बाद उसे प्लेट में निकाल लें. उसके ऊपर धनिया पत्ता को महीन कतर कर गार्निश करें और नारियल चटनी के साथ परोसें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें