14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Fashion Tips: इस सीजन का हॉटेस्ट फैशन ट्रेंड, जानें आपके लिए क्या है परफेक्ट स्टाइल

Winter Fashion Tips: अपनी पर्सनालिटी में चार चांद लगाने के लिए ये स्टाइलिंग टिप्स अपनाएं.

Winter Fashion Tips: क्या आप इस सीजन के हॉटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के बारे में जानना चाहते हैं? क्या आप अपने वार्डरोब को अपडेट करना चाहते हैं और इस सीजन के सबसे स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट्स में से एक बनना चाहते हैं? तो चलिए, हम आपको इस सीजन के हॉटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के बारे में बताते हैं जो आपको परफेक्ट स्टाइल देंगे.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में स्टाइल का नया ट्विस्ट, ये 5 आउटफिट्स आपको बनाएंगे फैशन आइकन

यह भी पढ़ें- Winter Tips: सर्दियों में खुद को बनाएं और स्टाइलिश, ट्राइ करें ये ट्रेंडी स्कार्फ स्टाइल

ओवरसाइज्ड हूडी

ओवरसाइज्ड हूडी हो या टी शर्ट, दोनों इस सीजन में बहुत पॉपुलर है. यह स्टाइल आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देगा.आप अपने वार्डरॉब में इस फैशन स्टाइल को ऐड जरूर करें.  

फैंटेसी फ्लोरल्स

इस सीजन में फैंटेसी फ्लोरल्स भी बहुत ट्रेंडिंग है. नियॉन ड्रेसेज, सनी येलोज और रेजिंग ह्यूज ऑफ पिंक में यह प्रिंट्स बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं. इस फैशन स्टाइल में  बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बहुत लुक वायरल हो रहे हैं.

पफ स्लीव्स

पफ स्लीव्स भी इस सीजन का एक हॉट ट्रेंड बन चुका है. यह स्लीव्स आपके आउटफिट को एक नया डाइमेंशन देते हैं और आपको रॉयल और स्टाइलिश बनाते हैं.आप अलग से भी ऐसे स्लीव्स को अपने ड्रेस में ऐड करवा सकती हैं.

कॉर्ड्स सेट

अगर आप ट्रेंडी के साथ कम्फर्टेबले फील करना चाहती हैं तो आप कॉर्ड्स को वियर कर सकती हैं. कॉर्ड्स सेट भी इस सीजन का एक पॉपुलर ट्रेंड है. फॉर्मल इवेंट हो या शादी, ये ऑउटफिट आपको दोनों में एलिगेंट लुक देगा.

मोनोक्रोम

मोनोक्रोम एक फैशन ट्रेंड है जिसमें एक ही रंग के अलग अलग शेड्स से डिजाइन किया जाता है. यह ट्रेंड आपको अपने रंग के साथ प्रयोग करने का मौका देता है और आपके आउटफिट को एक नया और अनोखा लुक देता है.

यह भी पढ़ें- Winter Tips: ठंड में इस तरह कैरी करें साड़ी, दिखेंगी सुंदर और नहीं लेगी सर्दी

इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel