9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब देसी दुल्हन बोली- मुझे लहंगा नहीं पहनना जींस में ही शादी करनी है, VIDEO देखें

सोशल मीडिया पर एक देसी दुल्हन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उसका पूरा मेकअप और गेटअप दुल्हन का है लेकिन लहंगे की जगह दुल्हन ने जींस पहना है.

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई मजेदार, फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर लोग लोटपोट हो जाते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें होने वाली दुल्हन ने बोलती है मुझे लहंगा नहीं पहनना जींस में ही शादी करनी है. इस वायरल वीडियो को देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो Witty Wedding नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है दुल्हन का नाम मुद्रा भगत है.

View this post on Instagram

A post shared by Wedding Planning_witty Wedding (@witty_wedding)

देसी दुल्हन बोली- मेरे को लहंगा नहीं पहनना

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुद्रा ने दुल्हन वाले सभी पोशाक पहन रखा हैं सिवाय लहंगे के. लहंगे के बजाय, उसने एक जोड़ी जींस पहनी हुई है. जब रिश्तेदार उसे फेरे के लिए ले जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, उसने कहा, मेरे को लहंगा नहीं पहनना, मुझे ऐसे ही जाना है. देसी दुल्हन की ये बात सुनते ही लोग ठहाके लगाने लगते हैं.

Also Read: Katrina Vicky wedding : 75 विदेशी सब्जियों और 75 फलों से बनेंगे शाही शादी के डिशेज, जानें पूरी डिटेल

7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

पोस्ट किए जाने के बाद से अबतक इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियों में जींस पहनी हुई दुल्हनिया (Bride) बेहद ही खूबसूरत दिख रही है. उसको इस गेटअप में जिसने भी देखा हैरान रह गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘जब दुल्हन अपना लहंगा नहीं पहनना चाहती हो, डेनिम जींस में फेरे लेना चाहती हो.’

यूजर्स कर रहे कमेंट

वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारी शादी है तुम्हारा तरीका है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि फिर गहने और ब्लाउज क्यों पहना है. एक और यूजर ने लिखा क्यों परंपरा बिगाड़ रहे हो. इस वीडियो को अभी तक 46 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं और डेढ़ सौ से ज्यादा लोग कमेंट मिल चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel