22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips: घर के दरवाजे पर भूलकर भी न लगाएं ये पेड़ – पौधे, वरना हो जाएगा सबकुछ नाश

Vastu Tips: कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर के दरवाजे पर नहीं लगाना चाहिए. ये पौधे घर में नकारात्मकता ला सकते हैं, जिससे आर्थिक परेशानियां, अशांति और रिश्तों में तनाव हो सकता है. आइए जानते हैं कि वे कौन से पौधे हैं जिन्हें घर के दरवाजे पर नहीं लगाना चाहिए.

Vastu Tips: लोग अक्सर अपने घर के आसपास पेड़-पौधे लगाते हैं ताकि वहां हरियाली हो और वातावरण शुद्ध रहे. फलों, फूलों और छायादार पेड़ घर के मुख्य द्वार की शोभा बढ़ाते हैं. लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर के दरवाजे पर नहीं लगाना चाहिए. ये पौधे घर में नकारात्मकता ला सकते हैं, जिससे आर्थिक परेशानियां, अशांति और रिश्तों में तनाव हो सकता है. इसलिए इन पौधों को घर के दरवाजे पर लगाने से बचना ही बेहतर है. आइए जानते हैं कि वे कौन से पौधे हैं जिन्हें घर के दरवाजे पर नहीं लगाना चाहिए.

बेर का पेड़

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के सामने बेर का पेड़ कभी नहीं लगाना चाहिए. इसे बहुत अशुभ माना जाता है. जिस घर के दरवाजे पर बेर का पेड़ होता है, उस घर के सदस्यों के बीच दूरी आने लगती है. इसके साथ ही घर में आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती हैं.

मदार का पेड़

वास्तु शास्त्र में मदार का पौधा घर के सामने लगाना बहुत अशुभ माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निवास होता है. यदि आप अपने घर के मुख्य द्वार पर मदार का पौधा लगाते हैं, तो इससे घर के सभी सदस्यों पर संकट आ सकता है. इसलिए, घर के सामने मदार का पौधा लगाना चाहिए.

पीपल का पेड़

घर के आसपास या मुख्य द्वार पर पीपल का पेड़ लगाने से घर में निर्धनता आती है. साथ ही यह घर में नकारात्मकता का भी कारण बनता है. इस कारण पीपल के पेड़ को हमेशा घर से कुछ दूरी पर ही लगाना चाहिए.

इमली का पेड़

घर के दरवाजे पर इमली का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. यह नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करता है. मुख्य द्वार पर इमली का पेड़ लगाने से घर की सुख-शांति नष्ट होती है और घर में दुख और दरिद्रता आती है.

ये भी पढ़ें: Aesthetic Plants for Home: लिविंग रूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए लगाएं ये पौधे, आएगी पोजिटिव वाइब

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: शुभ या अशुभ है घर में विंड चाइम लगाना? कहीं सजावट के चक्कर में हो न जाए नुकसान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel