Vastu Dosh: घर में बार-बार तनाव, आर्थिक परेशानी, सेहत से जुड़ी दिक्कतें या काम में रुकावट आना आम बात है. इन सबके पीछे व्यक्तिगत कारण के अलावा वास्तु दोष भी हो सकती है. लेकिन आम लोगों के बीच धारणा यह है कि वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में तोड़फोड़ या भारी खर्च जरूरी होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई सरल और प्रभावी उपाय बताए गये हैं, जिन्हें बिना किसी निर्माण कार्य के अपनाया जा सकता है.
घर की साफ-सफाई सबसे पहला उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गंदगी और अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है. घर के कोनों, स्टोर रूम और बंद पड़े कमरों की नियमित सफाई जरूरी है. टूटे-फूटे सामान, खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बेकार वस्तुएं घर में रखने से वास्तु दोष बढ़ सकता है.
सही दिशा में रखें फर्नीचर
घर में भारी फर्नीचर जैसे अलमारी, बेड या सोफा दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है. जबकि उत्तर और पूर्व दिशा को हल्का और खुला रखना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बेहतर होता है.
नमक से करें नकारात्मक ऊर्जा दूर
वास्तु के अनुसार, सेंधा नमक या साधारण नमक नकारात्मक ऊर्जा को सोखने में मदद करता है. सप्ताह में एक बार घर के कोनों में नमक मिला पानी से पोछा लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है.
रोशनी और हवा का रखें ध्यान
घर में पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी और हवा का आना बेहद जरूरी है. बंद और अंधेरे कमरे ऊर्जा को रोकते हैं. सुबह-शाम खिड़कियां खोलकर ताजी हवा आने दें, इससे वास्तु दोष धीरे-धीरे कम होता है.
सही दिशा में रखें पूजा स्थल
पूजा स्थल के लिए ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) सबसे शुभ मानी जाती है. इसलिए इसे हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए और वहां पर कोई भी बेकार सामान न रहने दें. क्योंकि इससे मानसिक शांति बनी रहती है और सकारात्मकता बढ़ती है.
पौधों से सुधरता है वास्तु
घर में तुलसी, मनी प्लांट और एलोवेरा जैसे पौधे लगाना शुभ माना जाता है. हालांकि, सूखे या कांटेदार पौधों को घर के अंदर रखने से बचना चाहिए, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकते हैं.
दर्पण का सही उपयोग जरूरी
दर्पण कभी भी बेड के सामने न रखें. वास्तु के अनुसार, गलत दिशा में रखा दर्पण तनाव और नींद की समस्या बढ़ा सकता है. दर्पण को इस तरह रखें कि वह सकारात्मक चीजों का प्रतिबिंब दिखाए.
छोटी सावधानियां, बड़ा असर
वास्तु दोष हमेशा बड़े बदलाव से ही दूर हों, ऐसा जरूरी नहीं. कई बार छोटी-छोटी आदतें और सही व्यवस्थाएं घर के माहौल को पूरी तरह बदल देती हैं. बिना तोड़फोड़ और बगैर ज्यादा खर्च किये गये ये उपाय घर में सुख-शांति और समृद्धि ला सकते हैं.

