Unique Baby Names: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं बल्कि भारत माता के वीर जवानों की अदम्य साहस और बलिदान की अमर कहानी है.इस ऐतिहासिक पल के तुरंत बाद जन्मे बच्चे न सिर्फ एक नई पीढ़ी के प्रतीक हैं बल्कि उनमें छिपा है वह जज्बा जो देश को महान बनाता है. ऐसे नन्हे जीवन जब वीरता की छाया में जन्म लें तो क्यों न उनका नाम भी उस भावना को दर्शाए़.चलिए बच्चों का नामकरण करें ऐसे नाम से करें ताकि वह भी नए इतिहास को रच पाएं.
लड़के के लिए नाम
- वीरांश – वीरता का अंश
- अग्निवीर – सेना का युवा योद्धा
- रणविजय – युद्ध में विजेता
- भारतवीर – भारत का वीर सपूत
- शौर्यांश – शौर्य (साहस) का अंश
- अर्जुन्य – अर्जुन की तरह पराक्रमी
- सिंहविक्रांत – शेर जैसा बहादुर
- देशवीर – देश का रक्षक
लड़कियों के लिए नाम
- वन्दिता – जिसे वंदन किया जाए
- श्रेयसी – श्रेष्ठ और सम्मानित
- कवचिता – जो देश की ढाल हो
- अपराजिता – जिसे कोई हरा न सके
- सैना – सेना से प्रेरित
- भारतिका – भारत से जुड़ी हुई
- शौर्या – साहसी नारी
- नयना-भारतिका – वो जिसकी नजर में भारत बसता है
Also Read : Trendy Baby Names For 2025: ट्रेंड के साथ चलें,बच्चों के लिए चुनें स्टाइलिश और यूनिक नाम
Also Read : Baby Names: अपने बच्चे का नाम रखें बेहद खास,जानें यूनिक और ट्रेंडी नामों का मतलब
Also Read : Baby Names: मार्च में जन्मे लड़कों के लिए लकी हैं ‘म’ से शुरू होने वाले ये प्यारे नाम
Also Read : Baby Boy Names Inspired By Lord Shiva : महाशिवरात्रि पर बच्चे का भगवान शिव के अद्भुत नामों से करें नामकरण
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.