19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crop Top Styling Tips: कॉन्फिडेंस और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, ट्राई करें ये क्रॉप टॉप स्टाइलिंग आइडियाज

Crop Top Styling Tips: हर कोई एक सुंदर लुक पाना चाहता है. इसके लिए लोग कपड़ों की स्टाइलिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं. क्रॉप टॉप की खासियत है कि आप इसे अलग तरह से स्टाइल कर सकते हैं.

Crop Top Styling Tips: आज के समय में क्रॉप टॉप हर लड़की की वॉर्डरोब का सबसे स्टाइलिश और ट्रेंडी हिस्सा बन चुका है. आप कैज़ुअल आउटिंग पर जा रही हों, कॉलेज लुक या फिर पार्टी नाइट क्रॉप टॉप हर मौके पर आपको फैशनेबल और कॉन्फिडेंट लुक देता है. इस कपड़े की खासियत यह है कि इसे आप अलग-अलग तरह से स्टाइल करके अपने पूरे लुक को पूरी तरह से बदल सकती हैं. आप सही कॉम्बिनेशन और थोड़ी-सी स्टाइलिंग ट्रिक्स से क्रॉप टॉप से एक सिंपल आउटफिट को भी मॉडर्न और आकर्षक बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे आसान और स्मार्ट क्रॉप टॉप स्टाइलिंग टिप्स जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.

स्कर्ट के साथ पहने 

आप क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट के कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकते हैं. ये आपको एक शानदार लुक देता है. आप फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप को ट्राई करें. आप इसे लहंगा स्कर्ट के साथ भी पहने. इससे आप को स्टाइलिश और एलीगेंट लुक मिलता है. ये लुक आप लुक ब्रंच या छोटी पार्टी के लिए बेस्ट है. आप इसके साथ ज्वेलरी को पेयर करें. 

यह भी पढ़ें- Bangle Design: सिंपल, स्टाइलिश और हैवी बैंगल डिजाइन आइडियाज

प्लाजो और पैंट्स के साथ ट्राई करें

आप अगर कुछ अलग लुक ट्राई करना चाहते हैं तो आप प्लाजो या पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप पहनें और एक बेहतरीन लुक पाएं. ये एक बेहद ट्रेंडी और कम्फर्टेबल फैशन ऑप्शन है. यह लुक स्टाइलिश लगता है और आपको एक इंडो-वेस्टर्न टच भी देता है.

जैकेट या श्रग के साथ लेयरिंग

आप अगर स्टाइलिंग के जरिए कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप लेयरिंग कर सकते हैं. आप लुक क्रॉप टॉप पर जैकेट या श्रग डालें. आपका ये लुक ट्रेंडी और कंफर्टेबल भी लगेगा. 

साड़ी के साथ करें ट्राई

आजकल मॉडर्न लुक के लिए लड़कियां ब्लाउज की जगह आप क्रॉप टॉप को पहन सकती हैं. ये साड़ी के साथ आपको स्टाइलिश और यूनिक अपीयरेंस देता है. इसके साथ आप ज्वेलरी का इस्तेमाल करें और लुक को कम्प्लीट करें. 

यह भी पढ़ें-Bangle Design: फेस्टिव लुक को बनाएं खास, खूबसूरत चूड़ियों के साथ करें हर त्योहार में शाइन

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel