Top 5 Places to Visit in MP: भारत का दिल कहा जाने वाला मध्य प्रदेश अपनी समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक स्थलों के लिए भी मशहूर है. सिर्फ यही नहीं, यहां की कुछ जगहें खान-पान के लिए भी काफी जानी जाती है. किसी भी शहर की यात्रा करने के लिए सर्दियों के मौसम को सबसे बेस्ट माना जाता है. आइए आपको मध्य प्रदेश की उन 5 जगहों के बारे में बताते हैं जहां सर्दियों के मौसम में आप खूब मजे कर पाएंगे.
1. पचमढ़ी की वादियां
पचमढ़ी की वादियां मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है. जाड़े के दिनों में घूमने के लिए यह बहुत ही बेहतरीन जगहों में शामिल है. यहां की हरी-भरी वादियों और ठंडा मौसम पर्यटकों को प्रकृति के करीब ले जाती है. अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो यहां जटाशंकर, बी फॉल्स, पांडव गुफाएं और अप्सरा विहार जैसे कई दर्शनीय स्थलों को देखने का अवसर मिलेगा.
2. उज्जैन का महाकाल
एमपी स्थित बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए प्रसिद्ध है. यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. उज्जैन में इसके अलावा कई अन्य मंदिर और ऐतिहासिक स्थल भी हैं. इन जगहों का भ्रमण कर आप आध्यात्मिकता का आंनद महसूस करेंगे.
3. ओरछा की विरासत
मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र स्थित ओरछा एक छोटा सा शहर है. यह शहर अपनी प्राचीन वास्तुकला के लिए सुप्रसिद्ध है. आपको बता दें कि यहां के किले, महल और मंदिर आपको इतिहास की जानकारी देंगे. ओरछा स्थित झांसी रानी महल और राम राजा मंदिर यहां के जाने-माने आकर्षणों में से एक हैं.
4. इंदौर का स्वाद
मध्य प्रदेश का इंदौर शहर खाने के शौकीनों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे. इंदौर में लाल बाग पैलेस और राजवाड़ा जैसे कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं.
5. खजुराहो का मंदिर
खजुराहो यहां का एक ऐतिहासिक शहर है. यह शहर मुख्य रूप से अद्भुत मंदिरों के लिए विश्व विख्यात है. यहां के मंदिरों की नक्काशी और वास्तुकला पर्यटकों को आश्चर्यचकित कर देती है. खजुराहो का मौसम सर्दियों के दिनों में काफी सुहावना होता है.
इसे भी पढ़ें: Tourist Places in Himachal: पेड़, पहाड़ और दिल को लुभाने वाली खूबसूरती का करना है दीदार, तो हिमाचल की इन जगहों का करें प्लान

