Summer Tips: गर्मियों के इन दिनों में घरों के आसपास सांपों के दिखने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाहर की चिलचिलाती हुई गर्मी और धूप से बचने और छुपने के लिए अक्सर ये सांप छांव और ठंडी जगह ढूंढते हुए हमारे घरों के पास ही आ जाते हैं. अक्सर जब ये सांप घर के पास आते हैं तो किसी अंधेरे छांव वाली जगह पर या फिर कुछ खास पौधों के अंदर छुपे हुए रहते हैं. ऐसे में आज की इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें गर्मियों के इन दिनों में सांप सबसे ज्यादा छुपे हुए रहते हैं. अगर आप सांपों की समस्या से बचे हुए रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको गर्मियों के इन दिनों में अपने घर से इन पौधों को जरूर हटा देना चाहिए. तो चलिए इन पौधों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे में भले ही धार्मिक और औषधीय गुण पाए जाते हैं लेकिन, गर्मियों के इन दिनों में इनमें सांपों से छिपे रहने की घटना सबसे ज्यादा देखी जा सकती है. तुलसी के पौधों की सुगंध और पत्तों की बनावट सांपों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. अगर आपके घर पर तुलसी का पौधा है तो इसे छत पर रख सकते हैं लेकिन, अगर यह बाहर हैं तो इनमें सांपों के छिपे होने की संभावना एसबीएस ज्यादा रहती है.
ये भी पढ़ें: Summer Tips: गर्मियों में टंकी से निकलने वाले गर्म पानी से नहीं झुलसेगा बदन, इस जुगाड़ से पानी हमेशा रहेगा ठंडा
ये भी पढ़ें: Sleeping Tips: रात को सोने से पहले उतार लें इस तरह के कपड़े, पहनकर सोने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर
नींबू का पौधा
सांपों को नींबू का पौधा काफी ज्यादा आकर्षित करता है. नींबू के पौधे के पत्तों में सांप आसानी से छुपे हुए मिल सकते हैं. अगर आपके घर पर या फिर बगीचे में नींबू का पौधा है तो उसे समय कुछ दिनों में छांटते जरूर रहें.
अपराजिता का पौधा
अपराजिता के खूबसूरत नीले फूलों को शायद ही कोई ऐसा हो जो न पहचानता हो. सांपों को भी अपराजिता का पौधा काफी ज्यादा पसंद आता है. अगर आपके घर पर यह पौधा है तो आपको जितनी जल्दी हो सके इसे हटा देना चाहिए. ऐसा करने के पीछे मुख्य कारण इस पौधे के घने बेल और पत्ते हैं.
चंपा का पौधा
चंपा के पौधे में लगा हुआ फूल बेहद ही मनमोहक सुगंध फैलाता है जिस वजह से अक्सर लोग इसे अपने घर पर रखना पसंद करते हैं. वहीं, इस पौधे की पत्तियां और शाखाएं सांपों के छिपने के लिए काफी ज्यादा पसंद आते हैं.
ये भी पढ़ें: Secret Tips: महिलाओं को कभी भी किसी को नहीं बतानी चाहिए ये बातें, छुपाकर रखने से बची रहती है इज्जत