ePaper

Sabudana Paratha Recipe: नवरात्रि व्रत में बनाएं हेल्दी और सुपर टेस्टी फलहारी साबूदाना पराठा

25 Sep, 2025 2:41 pm
विज्ञापन
Sabudana Paratha Recipe

Sabudana Paratha Recipe

Sabudana Paratha Recipe: नवरात्रि व्रत में कुछ नया और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं? बनाएं हेल्दी और कुरकुरा फलहारी साबूदाना पराठा, जो देगा स्वाद के साथ भरपूर एनर्जी और बना देगा आपका व्रत और खास.

विज्ञापन

Sabudana Paratha Recipe: नवरात्रि के पावन अवसर पर व्रत रखते हुए स्वादिष्ट और हेल्दी खाने की तलाश हर किसी को रहती है. ऐसे में साबूदाना पराठा एक परफेक्ट ऑप्शन है जो न सिर्फ पेट भरता है बल्कि तुरंत ऊर्जा भी देता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे घर पर बहुत आसानी से बनाया जा सकता है और यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है. आप इसे ब्रेकफास्ट, स्नैक या हल्के लंच के रूप में सर्व कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं व्रत वाले हेल्दी और सुपर टेस्टी साबूदाना पराठे बनाने की आसान रेसिपी.

सामग्री

  • साबूदाना – 1 कप
  • उबले और कद्दूकस किए आलू – 1.5 कप
  • हरी मिर्च – 2–3 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कटा हुआ)
  • जीरा – 1 चम्मच
  • सेंधा नमक – स्वाद अनुसार
  • हरा धनिया – 2–3 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)
  • घी – पराठा सेंकने के लिए
  • पानी – जरूरत अनुसार

विधि

  1. साबूदाना धीमी आंच पर भूनें. ठंडा होने पर पीसकर बारीक पाउडर बना लें. थोड़ी मात्रा अलग रख लें, बाद में पराठा बेलने के लिए.
  2. बाकी साबूदाना पाउडर में उबले और कद्दूकस किए आलू, कटी हरी मिर्च, अदरक, जीरा, सेंधा नमक और कटी हरी धनिया डालें.
  3. सब चीजों को अच्छे से मिलाकर आटा गूंथ लें और कुछ मिनट के लिए ढककर रख दें.
  4. मूंगफली की चटनी तैयार करें. मिक्सी में मूंगफली, जीरा, हरी मिर्च, अदरक, सेंधा नमक, हरा धनिया, नींबू का रस और बर्फ डालकर पीस लें.
  5. आटे को थोड़ा पानी डालकर नरम और लचीला बना लें. आटे को बराबर हिस्सों में बाँटकर छोटे गोले बनाएं.
  6. हर गोले को साबूदाना पाउडर में लपेटें और बेलन से गोल पराठा बेलें.
  7. तवे को मीडियम आंच पर गर्म करें और पराठा डालें. एक तरफ सेकें, फिर पलटें और घी लगाएं. दूसरी तरफ भी घी लगाकर सुनहरा होने तक सेंकें.
  8. दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने पर पराठा निकालें और गरमा-गरम सर्व करें.

ये भी पढ़ें: Navratri Vrat Recipe: व्रत में 10 मिनट में बनाएं सुपर हेल्दी और मजेदार डिश, आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

ये भी पढ़ें: Navratri Vrat Special: व्रत में साबूदाना खाने के 6 आसान तरीके, हेल्दी भी और टेस्टी भी, अभी ट्राई करें

ये भी पढ़ें: Makhana Shake Recipe: नवरात्रि व्रत में भी पाएं स्वाद और एनर्जी का मजा, ट्राई करें मखाना शेक की आसान रेसिपी

विज्ञापन
Shubhra Laxmi

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें