11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाबी फूड फेस्टिवल कल से, सरसों का साग, मक्के की रोटी से लेकर जालंधरी फिश टिक्की तक मिलेंगे कई डिशेज

राजधानी रांची के आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी कैंपस में 12 नंवबर से पंजाबी फूड फेस्टिवल "साडा पंजाब" का आयोजन किया जा रहा है. इस फूड फेस्टिवल में सिटी के फूड लवर्स पंजाब के फेमस व्यंजनों के देसी, पारंपरिक स्वाद का आनंद ले सकेंगे.

राजधानी रांची स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग और झारखंड कैटरर एसोसिएशन द्वारा पंजाबी फूड फेस्टिवल “साडा पंजाब” का आयोजन 12-13 नवंबर को संध्या सात बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा. यहां एक से बढ़ कर एक स्वादिष्ट पंजाबी डिश परोसे जायेंगे. जानें इस फूड फेस्टिवल की एंट्री फीस, डिशेज और अन्य जरूरी डिटेल्स.

साडा पंजाब फूड फेस्टिवल में मिलेंगे ये स्वादिष्ट डिश

पंजाबी फूड फेस्टिवल में वेलकम ड्रिंक हॉट, केसर दूध विद पिन्नी, सूप भेज-भूट्टा पुदीना का शोरबा, नॉनवेज गोश्त काली मिर्च का शोरबा, स्टार्टर भेज लोहरी पनीर टिक्की, नॉनवेज जालंधरी फिश टिक्की, सरसों का साग मक्के की रोटी, नानवेज कक्कड़ मखानी दाल, अमृतसरी मेथी जीरा राइस, अजवाइन पूरी, हरी सलाद कचुंबर सलाद, मीठा व्यंजन मूंग दाल हलवा, डेको मफीन आदि विभिन्न व्यंजनों के व्यवस्था की गई है.

फूड फेस्टिवल के लिए 400रुपये का एंट्री टिकट

होटल प्रबंधन विभाग के विभाग अध्यक्ष पंकज चटर्जी ने यह जानकारी दी कि इस दो दिवसीय फूड फेस्टिवल के लिए 400रुपये का एंट्री टिकट रखा गया है. विभाग के छात्रों द्वारा इस टिकट की बिक्री की जा रही है. ताकि बच्चों में सेल्समैनशिप की कला विकसित हो. इस फेस्टिवल का आयोजन छात्रों द्वारा ही किया जा रहा है. इसमें छात्रों का इवेंट मैनेजमेंट का प्रैक्टिकल अनुभव मिल रहा है. फूड फेस्टिवल का नेतृत्व शेफ अलका  उरांव, शेफ किशोर राम, सौमिक चटर्जी, बलजीत कलसी एवं तृतीया वर्ष होटल प्रबंधन के छात्र द्वारा किया जा रहा है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस चटर्जी

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस चटर्जी एवं विशिष्ट अतिथि आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अमित कुमार पांडे होंगे. इसके अतिरिक्त कमल अग्रवाल, प्रेसिडेंट झारखंड कैटरर्स एसोसिएशन, डॉ. भूपेश कुमार, प्रिंसिपल, होटल मैनेजमेंट, आईएचएम ब्राम्बे रांची, अरुण कुमार सिंह, सचिव, झारखंड कैटरर्स एसोसिएशन, हेमंत मेहता, जनरल मैनेजर, होटल रेडिसन ब्लू , रांची,  रामचंद्र उरांव, एक्सिक्यूटिव शेफ रेडिसन ब्लू, इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे.

फूड फेस्टिवल के हॉस्पिटैलिटी पार्टनर्स

फूड फेस्टिवल के हॉस्पिटैलिटी पार्टनर्स के अंतर्गत केसी इवेंट्स रांची, ग्रीन एकर्स, कैफे कॉफी बार, एनआर होटल वेयर एंड इक्यूपमेंट, किंग्स इवेंटस चुटिया रांची,टेक्नोलैंड टूर, ट्रैवल्स एंड ऑनलाइन मार्केटिंग कोलकाता शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel