21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Famous Places to Visit in Kolkata: कोलकाता घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन फेमस टूरिस्ट प्लेस को जरूर करें एक्सप्लोर

Famous Places to Visit in Kolkata: सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता में घूमने की बहुत सारी जगहें हैं. अगर आप भी कोलकाता घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां बताई जाने वाली जगहों को जरूर घूमें.

Famous Places to Visit in Kolkata: भारत के सांस्कृतिक राज्य के रूप में मशहूर वेस्ट बंगाल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत, खूबसूरत बीच और ऐतिहासिक स्थलों के लिए विश्व विख्यात है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां एक नहीं बल्कि कई सारे पर्यटन स्थल हैं. जिसमें यहां के समुद्र तट, प्राचीन मंदिर, पहाड़ और घने जंगल शामिल हैं. पश्चिम बंगाल की मूर्ति कला और साहित्य की अपनी अलग ही पहचान है.

सिटी ऑफ जॉय

सिटी ऑफ जॉय के रूप में प्रचलित कोलकाता शहर भारत की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. इस शहर में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. यहां पूरे साल देशी व‍िदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. आप भी अगर कोलकाता घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां की फेमस जगहों के बारे में जरूर जान लें. चलिए हम आपको कोलकाता फेमस पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं.

यहां घूमें

1. विक्टोरिया मेमोरियल

विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता का बहुत ही फेमस टूर‍िस्‍ट प्‍लेस है. इसे साल 1906 में क्‍वीन व‍िक्‍टोर‍िया की याद में बनवाया गया था. जबकि साल 1921 में इसे पर्यटकों के ल‍िए खोला गया था. इसका निर्माण मार्बल से किया गया है. विशाल बगीचे में स्थित इस स्मारक की खूबसूरती तो देखते ही बनती है.

2. हावड़ा ब्रिज

हावड़ा ब्रिज आज से नहीं बल्कि हमेशा से ही कोलकाता की पहचान रहा है. इस ब्रिज को बने लगभग 82 साल हो चुके हैं. अगर आप कोलकाता जाने का प्लान बना रहे हैं तो हावड़ा ब्रिज को जरूर देखें. बता दें कि बिना किसी नट या बोल्ट के यह विशाल ब्र‍िज खड़ा है. यहां सबसे अच्छा दृश्य सुबह के समय होता है जब इसके नीचे फूलों का बाजार लगता है.  

3. दक्षिणेश्वर काली मंदिर

दक्षिणेश्वर काली मंदिर दुनिया भर में मशहूर है. यह मंदिर हुगली नदी के किनारे स्थित है और यह शांति और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. इस मंदिर में आप मां काली के दर्शन कर सकते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान इस मंदिर की रौनक तो देखते ही बनती है. मान्यता है कि यहां जाने से अद्भुत शांति का एहसास होता है.  

4. पार्क स्ट्रीट

सेंट्रल कोलकाता के चौरंगी रोड से पार्क सर्कस तक प्रसिद्ध पार्क स्ट्रीट अपने मनोरंजन, रेस्तरां और पुराने औपनिवेशिक घरों जैसी उल्लेखनीय ऐतिहासिक इमारतों के लिए विश्व विख्यात है. आधिकारिक तौर पर इस सड़क को मदर टेरेसा सारणी कहा जाता है.

5. इंड‍ियन म्‍यूज‍ियम

कोलकाता स्थित इंडियन म्‍यूज‍ियम को भारत के सबसे पुराने म्यूजियम में ग‍ि‍ना जाता है. इसे 1814 में बनाया गया था. इसके संस्थापक डॉ. नथानिएल वालिच थे और यह म्यूजियम दुनिया का 9वां सबसे पुराना म्यूजियम है.

6. साइंस सिटी

यहां का साइंस सिटी भी फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है. इसमें पर्यटकों के लिए स्पेस थिएटर, नेचुरल साइंस पार्क, 3D पर्फामेंस, इवोल्यूशन थीम पार्क, टाइम मशीन, डायनासोर कॉम्प्लेक्स समेत बहुत कुछ है. यह दुनिया के सबसे बड़े विज्ञान संग्रहालयों में शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Best Tourist Place in India: इंडिया के इन टूरिस्ट प्लेस का जरूर उठाइए आनंद, नजारा देख कर दिल हो जाएगा खुश

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel