16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Tourist Place in India: इंडिया के इन टूरिस्ट प्लेस का जरूर उठाइए आनंद, नजारा देख कर दिल हो जाएगा खुश

Best Tourist Place in India: ठंड के मौसम में अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन पर्यटन स्थलों का नजारा देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा.

Best Tourist Place in India: ठंड के मौसम में घूमने का मजा ही कुछ और है. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो घूमने के लिए सर्दियों के सीजन का इंतजार करते हैं. आप भी अगर इस लिस्ट में शामिल हैं और घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ शानदार जगहों के बारे में बताएंगे. इन जगहों को आप अपनी ट्रैवलिंग सूची में शामिल कर सकते हैं. वैसे तो ये जगहे गर्मी के दिनों में बहुत खूबसूरत लगती है. वहीं, जाड़े के दिनों में तो इसका नजारा आपको वहां से खिसकने ही नहीं देगा. अब हम आपको बताते हैं इंडिया की खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन के बारे में.

गुलमर्ग

सर्दियों में घूमने वाली वेस्ट जगहों की लिस्ट में गुलमर्ग का स्थान सबसे ऊपर है. यह हिल स्टेशन सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं है. गुलमर्ग की खूबसूरती में मुख्य रूप से बर्फीली हवाएं, ठंडी हवाएं, खुशनुमा माहौल चार चांद लगाते हैं.  अगर आप यहां एडवेंचर चाहते हैं तो ट्रैकिंग एक बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो केबल राइड करना बिल्कुल न भूलें.

गंगटोक

गंगटोक एक ऐसा अनोखा हिल स्टेशन है, जहां हर पर्यटन के लिए कुछ न कुछ खास जरूर है. बौद्ध तीर्थयात्रियों से लेकर ट्रेकर्स तक, पर्यटकों से लेकर हनीमून मनाने वालों तक, यहां आने वाले हर तरह के यात्री कुछ न कुछ जरूर देखेंगे. यहां कि हरियाली और जीव-जंतु, शांत ऊंचाई वाली झीलें, रंग-बिरंगे मठ और हिमालय के नजारे आपको यहां रुकने के लिए मजबूर कर सकते हैं. गंगटोक में बिना बर्फबारी के ही तापमान 4 डिग्री तक गिर जाता है. ध्यान रहे कि पैकिंग करते समय ठंड के कपड़े अधिक रख लें.

रण ऑफ कच्छ

रण ऑफ कच्छ रेगिस्तान उत्सव के लिए दुनिया भर में विख्यात है. कच्छ का रण नवंबर और फरवरी के बीच सर्दियों के मौसम में रण उत्सव का आयोजन करता है. यह त्योहार सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय व्यंजनों के माध्यम से गुजरात के जातीय आकर्षण को दर्शाता है. इस जगह को खूबसूरत बनाने के लिए  ट्रेडिशनल खाना, हैंडीक्राफ्ट, रेगिस्तानी सफारी जैसी चीजों का अहम योगदान है. आप चाहें तो कच्छ के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए हॉट एयर बलून राइड ले सकते हैं. दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने के लिए ये जगह बेस्ट है.

औली

भारत की स्कीइंग राजधानी औली सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में शामिल है. यहां स्थित नंदा देवी, नीलकंठ और माना पर्वत की शानदार चोटियां ही औली में देखने के लिए प्रमुख आकर्षण है. औली की एक खूबी है कि आप पूरे साल कभी भी हरी-भरी घाटियों का दीदार कर सकते हैं, लेकिन जाड़े के दिनों में इस जगह का नजारा कुछ खास होता है. यहां आप परिवार के साथ स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, ट्रेकिंग और चेयर कार राइड का आनंद ले सकते हैं.

जैसलमेर

जैसलमेर घूमने की सलाह सर्दियों में ही दी जाती है. जैसलमेर रेगिस्तान क्षेत्र में स्थित है, जहां आपडेजर्ट कैंपिंग, ऊंट की सवारी, क्वाड बाइकिंग, टिब्बा बैशिंग, पैरासेलिंग समेत कई गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. यहां के डेजर्ट फेस्टिवल, नेरसी म्यूजिक स्कूल, कुलधरा विलेज और सोनार किले में आप जैसलमेर की संस्कृति को देख सकते हैं. यह जगह सर्दियों में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है.

इसे भी पढ़ें: Best Tourist Place in Winter: अगर आप इस विंटर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो बेस्ट हैं दक्षिण भारत की ये जगहें

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel