24.1 C
Ranchi
Advertisement

Neem Karoli Baba: इस दिन मनाया जाएगा स्थापना दिवस, हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे कैंची धाम, आप भी करें सफर की ऐसे प्लानिंग

Neem Karoli Baba: अगर आप भी कैंची धाम आश्रम के स्थापना दिवस के मेले में जाने का प्लान कर रहें हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा.

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक महान संत थे, जिनका जीवन आज भी करोड़ों लोगों के लिए आस्था और प्रेरणा का स्रोत है. भले ही, नीम करोली बाबा अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी बातें, उनका प्रेम और आशीर्वाद आज भी बहुत से लोगों के जीवन को रोशनी देता है. नीम करोली बाबा को हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे. उनकी भक्ति इतनी गहरी थी कि लोग उन्हें हनुमान जी का ही रूप मानने लगे. कहा जाता है कि नीम करोली बाबा का नाम लेने से मन को शांति मिलती है और एक नई ऊर्जा महसूस होती हैं. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम आश्रम, जहां नीम करोली बाबा ने साधना की थी. आज भी ये स्थान बहुत ही पवित्र और शांत माना जाता है. यहां हर साल भारत और विदेशों से लोग नीम करोली बाबा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए आते हैं. 

कैंची धाम का स्थापना दिवस कब है? (When is the foundation day of Kainchi Dham)

हर साल की तरह इस साल भी 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. इस साल भी मेले के आयोजन के लिए तैयारियां बहुत ही धूमधाम से चल रही हैं. 

कैसे जा सकते हैं कैंची धाम मेला? (How to Reach Kainchi Dham Mela)

कैंची धाम स्थापना दिवस के मेले में जाने का तरीका (How to go to the Kainchi Dham Foundation Day fair)

अगर आप भी कैंची धाम स्थापना दिवस पर जाना चाहते हैं, तो आप यहां हवाई मार्ग, ट्रेन और सड़क के रास्ते जा सकते हैं.

सड़क के रास्ते से 

आप अपनी कार या बस से नैनीताल जा रहें है, तो वहां से कैंची धाम लगभग 20 किलोमीटर दूर है, जहां आप लोकल टैक्सी या बस से आसानी से जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: इन लोगों के पास कभी नहीं टिकता धन, तिजोरी रहती है खाली

ट्रेन के रास्ते से 

अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं, तो काठगोदाम रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी स्टेशन है. ये कैंची धाम से लगभग 43 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आपको स्टेशन से बाहर निकलते ही टैक्सी या लोकल गाड़ी मिल जाएगा जो आपको सीधे कैंची धाम तक पहुंचा देगा. 

हवाई अड्डा के रास्ते से 

हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए पंतनगर एयरपोर्ट सबसे सामने है, जो कैंची धाम से लगभग 79 किलोमीटर की दूरी पर है. इस एयरपोर्ट में पहुंचने के बाद आप टैक्सी लेकर आसानी से नीम करोली बाबा के आश्रम तक पहुंच सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 3 अनमोल सीख, जो भर देंगी आपके घर की खाली तिजोरी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel